राजसमंद-हर्षोल्लास से मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह


राजसमंद-हर्षोल्लास से मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स 
 
rajsamand

राजसमंद । 75 वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय से लेकर गांवों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला स्तरीय मुख्य समारोह बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. भंवर लाल ने ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनीदेवी चौधरी, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, राजसमंद प्रधान अरविंद सिंह, समाजसेवी मान सिंह बारहठ पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उप वन संरक्षक आलोक गुप्ता, जिला परिषद एसीईओ प्रमोद दवे, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी राजेश जैन, विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे। 

ध्वजारोहण के तुरंत बाद राष्ट्रगान हुआ और फिर जिला कलेक्टर ने परेड का निरीक्षण किया। परेड के पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा जिला स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विभिन्न विद्यालय एवं संस्थाओं के छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां एवं पीटी प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान चारों ओर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी।

महामहिम राज्यपाल के संदेश का हुआ वाचन 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह ने महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया। इस संदेश में देश एवं राज्य में अर्जित हुई महत्वपूर्ण उपलब्धियों और आगे की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। समारोह के अंत में नौ विभागों द्वारा उनसे संबंधित कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की गई। झाकियों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, विकसित भारत संकल्प यात्रा, जल जीवन मिशन-हर घर जल, आंगनवाड़ी केंद्र, टीकाकरण, कृषि क्षेत्र में हो रहे कार्यों, नगर परिषद के कार्यों, उद्यम विकास आदि पर प्रकाश डाला गया। झांकी का प्रथम पुरस्कार कृषि विभाग एवं द्वितीय पुरस्कार वन विभाग को मिला। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। मुख्य समारोह से पूर्व जिला कलेक्टर निवास, जिला कलेक्ट्रेट सहित जिले के सभी विभागों, कार्यालयों में ध्वजारोहण हुआ।

परेड रही आकर्षण का केंद्र

परेड कमांडर आरआई शैलेन्द्र सिंह रहे। परेड में मेवाड़ भील कोर प्लाटून नंबर 1, राजस्थान पुलिस बल प्लाटून नंबर 2, होम वार्ड प्लाटून नंबर 3, होम गार्ड महिला प्लाटून नंबर 4, बीएन गर्ल्स कॉलेज एनसीसी, एनसीसी जवाहर नवोदय विद्यालय, एनसीसी लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल, एनसीसी महात्मा गांधी राउमावि राजसमंद, स्काउट लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल, एनएसएस राजकीय बालिका उमावि की टीम शामिल रही। पुलिस बैंड राजसमंद, लक्ष्मीपत सिंघानिया विद्यालय बैंड, विद्या निकेतन कांकरोली बैंड एवं जवाहर नवोदय विद्यालय बैंड ने भाग लिया। गणतंत्र दिवस के पूर्व बालकृष्ण विद्यालय में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय को प्रथम पुरस्कार दिया गया। परेड के लिए पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय की एनसीसी आर्मी एवं एनसीसी नेवल दोनों में ही पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्राचार्य घनश्याम मीणा एवं टीम द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया। 

वीर गाथा प्रोजेक्ट के तहत दिए पुरस्कार

वीर गाथा प्रोजेक्ट 3.0 अंतर्गत शौर्य पुरस्कार प्राप्त वीरों के जीवन पर आधारित चित्रकला, कविता, निबंध आदि गतिविधियों में जिले में भाग लेने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों ऋद्धि प्रजापत, ममता कुँवर राजपूत, पूजा दारा एवं दिशा कोठारी को सम्मानित किया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal