उदयपुर 25 अप्रैल। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन 75 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में प्रभावी प्रयासों के साथ कई नवाचार किये गये है।
स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने बताया कि जिले की सभी विधानसभाओ के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा एवं सुगम मतदान हेतु हर मतदान केंद्र पर क्यू आर कोड लगाये गए है। प्रत्येक बूथ पर हैप्पी अवर्स अर्थात प्रात 7 से 9 बजे तक में लॉ वोटर टर्नआउट वाले बूथ पर पहले 25 एवं अन्य बूथों के पहले 20 मतदाताओं को सीईओ राजस्थान की ओर से प्रिंटेड प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
साथ ही हर मतदान केंद्र पर क्यू आर कोड लगेंगे जिनको स्कैन कर दूल्हा-दुल्हन, नव पंजीकृत मतदाता, परिवार तीन पीढ़ी, यूथ आदि की सेल्फी अपलोड करने पर प्रमाण पत्र एवं विशेष सम्मान दिया जाएगा। साथ ही नवजोड़ा दूल्हा-दुल्हन को भी दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन के समान ही कतार में नहीं लगने की छूट दी गई है।
152 विशेष बूथ बनाए, स्वीप गतिविधियों में मतदान का संदेश
जिले में 152 विशेष बूथ बनाये गए है जिसमे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8-8 महिला प्रबंधक बूथ, 8-8 युवाओं द्वारा प्रबंधक बूथ, 1-1 विशेष योग्यजन प्रबंधक बूथ, 1-1 ग्रीन थीम पर बेस्ड बूथ शामिल है। इन सभी बूथों पर विशेष सुविधा मुहैया कराई जाएगी एवं सुसज्जित किया जायेगा। स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठोड ने रेडियो के श्रोताओं को वोटिंग डे को अवकाश दिवस न मानकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। शाम को गोवेर्धन सागर पर स्थित महादेव मंदिर परिसर में राजीवीका की लगभग 100 महिलाओ ने दीपदान के माध्यम से सभी को मतदान के लिए जागरूक किया। ओटीसी स्कीम बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से सभी को मतदान के लिए जागरूक किया। विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवाली की ओर से प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह राणावत के नेतृत्व में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली विद्या भवन मुख्य द्वार से होकर देवाली गांव, नीमच माता क्षेत्र, अरोड़ा कॉलोनी, खारोल कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, सेवा मंदिर और आसपास के क्षेत्र से गुजरते हुए सेवा मंदिर विद्या भवन सोसायटी के सामने नर्सरी गेट पर संपन्न हुई। इस रैली में विद्यालय के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal