7 नए औद्योगिक क्षेत्रों में करीब 6000 भूखण्ड आवंटन के लिए उपलब्ध
उदयपुर 5 दिसंबर 2025। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट 9 से 11 दिसंबर 2024 तक किया गया। मुख्यमंत्री की यह मंशा है कि राइजिंग राजस्थान के तहत MoU करने वाले उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन सीधे ही किया जाए।
उद्यमी अपनी इकाइयों अल्प समय में ही लगा सकें। राइजिंग राजस्थान के तहत MoU होल्डर्स को सीधे ही औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक भूखण्ड आवंटन करने के लिये मार्च, 2025 में प्रत्यक्ष आवंटन योजना-2025 जारी की गई।
RIICO प्रबंध निदेशक शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक MoU शीघ्रता से धरातल पर उतरें और लोगों को रोजगार मिले। प्रत्यक्ष आवंटन योजना इसी उद्देश्य की पूर्ति करती है। योजना के तहत SC/ST, महिला वर्ग, भूतपूर्व सैनिक, बेंच मार्क दिव्यांगता तथा सशस्त्र बलों-अर्धसैनिक बलों के मृतक आश्रित के लिए भी भूखण्ड आरक्षित हैं।
RIICO की प्रत्यक्ष आवंटन योजना में निवेशकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। अब तक इस योजना के छह चरण पूर्ण हो चुके हैं एवं सातवां चरण 5 दिसम्बर 2025 से प्रारंभ हो गया है। रीको ने इस योजना के तहत MoU निष्पादित करने वालों को 117 विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक व लॉजिस्टिक भूखण्ड उपलब्ध कराये हैं जिनमें 31 नए औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल हैं।
इस योजना के तहत अभी तक 1070 निवेशकों को करीब 1877 करोड़ रुपये की भूमि आवंटित की जा चुकी है। इन निवेशकों द्वारा किये गये एनपी द्वारा लगभग 15274 करोड़ रुपये का निवेश होगा और करीब 30,000 लोगों को रोजगार मिलेगा तथा राज्य के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।
योजना के सातवें चरण में 108 औद्योगिक क्षेत्रों को शामिल किया है, जिसमें 7 नए औद्योगिक क्षेत्र धुंवाला (भीलवाडा), संघ सौखरी (अलवर), बरोली (धौलपुर), पीपलूंद (भीलवाडा), कीडीमाल (भीलवाडा), सथाना-जनरल जोन (ब्यावर) तथा केकड़ी एक्सटेंशन (अजमेर) भी सम्मिलित हैं और करीब 6000 भूखण्ड आवंटन हेतु उपलब्ध हैं।
राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत 19 नवम्बर 2025 तक MoU करने वाले सभी निवेशक इस योजना के पात्र हैं और अपनी SSO ID के माध्यम से दिनांक 5 से 18 दिसम्बर तक ऑनलाइन EMD जमा करवा कर आवेदन कर सकते हैं। e-Lottery दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को आयोजित होगी।
#RIICO #RisingRajasthan #IndustrialDevelopment #RajasthanIndustry #UdaipurNews #RajasthanInvestment #IndustrialPlots #MakeInRajasthan #UdaipurUpdates #RajasthanGrowth
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
