geetanjali-udaipurtimes

बिना अनुमति निर्माण किए गए मकान की छत को ध्वस्त किया

उदयपुर नगर निगम की कार्रवाई 

 | 

उदयपुर 5 अगस्त 2025। शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में मंगलवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति निर्माण किए गए एक मकान की छत को ध्वस्त कर दिया। 

प्रतापनगर चौराहे पर शिव भवन के पास स्थित एक मकान में ऊपर छत डाल दी गई थी नगर निगम से निर्माण की पूर्व अनुमति नहीं लेने के कारण निगम ने सख्त कदम उठाते हुए मकान की छत को गिरा दिया। इस दौरान कार्यवाही देखने लोग जमा हो गए।

प्रताप नगर चौराहे के पास शिव भवन के समीप भरत सेनानी जिसने अपने मकान के ऊपर एक और छत डाली थी इसकी अनुमति नगर निगम से नहीं ली थी और आसपास के क्षेत्रवासियों ने भी इसकी शिकायत नगर निगम की थी जिस पर नगर निगम में आज कार्रवाई की। 

कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे और निगम की सख्ती को लेकर चर्चाएं भी गर्म रहीं। लोगों का कहना था कि आखिर कैसे कोई व्यक्ति नगर निगम की स्वीकृति के बिना एक पूरा मकान बना लेता है, और फिर एक दिन में उसकी छत को गिरा दिया जाता है।