उदयपुर 7 जनवरी 2024 । राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित नए साल की पहली बड़ी भर्ती परीक्षा कॉलेज शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य, पुस्तकालयध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा-2023 रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में परीक्षा के दौरान चाकचौबंद व्यवस्थाएं रहीं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं परीक्षा समन्वयक शैलेश सुराणा ने बताया कि परीक्षा के लिए उदयपुर जिले में 81 परीक्षा केंद्रों पर कुल 25 हजार 249 अभ्यर्थी शामिल होने थे, इनमें से 8550 अभ्यर्थियों (33.86 प्रतिशत) ने परीक्षा दी। वहीं 16699 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व सुबह 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। इससे पूर्व अभ्यर्थियों की सुरक्षाकर्मियों ने गहनता से जांच-पड़ताल की। इसके अलावा प्रशासन की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों तथा सतर्कता दलों में शामिल प्रशासनिक, पुलिस व शिक्षा विभागीय अधिकारियों ने भी सतत भ्रमण कर निगरानी की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal