उदयपुर, 23 मार्च। परिवहन विभाग के 15 उड़नदस्ते डिफाल्टर्स वाहनों को ज़ब्त करने में लगे हुए हैं और विगत दो दिनों में कुल 210 और यात्री तथा भार वाहनों को ज़ब्त कर विभागीय सीजर (Seizure) यार्ड और पुलिस थानों में खड़ा करवा दिया है। अब इन वाहनों से समस्त बकाया कर, ब्याज़ तथा पेनल्टी सहित वसूलियां की जायेगी और परमिट तथा पंजीयन प्रमाण पत्र निलम्बित और निरस्त किए जायेंगे।
उदयपुर के प्रादेषिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विष्वकर्मा ने बताया कि उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद और सलूम्बर ज़िलों में तैनात विभाग के 15 उड़नदस्ते एडिषनल RTO और ज़िला परिवहन अधिकारियों के साथ दिन-रात राष्ट्रीय और राज्य राजमागा पर rवाहनों की सघन जाँच कर रहे हैं। विगत दो दिनों में बिना कर जमा कराए वाहनों के संचालन, बिना वैध परमिट, फिटनेस, ऑवरलॉडिंग और ऑवरक्राउडिंग आदि विभिन्न अभियोगो में कुल 658 चालान बनाये गए और लगभग रू. 25 लाख की जुर्माना राशी वसूल की गई है।
दूसरी ओर परिवहन मुख्यालय से उदयपुर को आवंटित राजस्व लक्ष्यों के विरूद्ध प्राप्तियों की समीक्षा तथा पर्यवेक्षण के लिए उदयपुर आई अपर परिवहन आयुक्त निधि सिंह ने उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद और सलूम्बर के ज़िला परिवहन अधिकारियों के साथ RTO ऑफिस में बैठक ली और उनसे राजस्व लक्ष्य तथा प्रवर्तन कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने शत-प्रतिषत लक्ष्य वसूली की कार्य योजना पर कार्य करने तथा आगामी 5-6 दिनों मे गम्भीरतापूर्वक सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने की आवष्यकता बताई। RTO ज्ञानदेव ने उन्हे आश्वस्त किया कि क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं और आवंटित राजस्व लक्ष्यों की शत प्रतिषत प्राप्तियां सुनिष्चित की जाएगी। बैठक में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विष्वकर्मा के अलावा एडिषनल RTO नानजी राम गुलसर, उदयपुर DTO नितिन बोहरा, राजसमंद DTO अभिजीत सिंह, बांसवाड़ा DTO नीरज शाह, डूंगरपुर DTO मनीष माथुर और सलूम्बर DTO सुरेन्द्र सिंह गुलिया सहित कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
मीटिंग में अपर परिवहन आयुक्त निधि सिंह ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को वर्षभर चलाने का आह्वान किया। उन्होंने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें नियमित आयोजित करने तथा उनमें पारित निर्णय की पालना सुनिष्चित करने पर बल दिया। कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक के बाद अपर परिवहन आयुक्त निधि सिंह ने विभागीय उड़नदस्ते के साथ नेषनल हाईवे पर वाहनों की स्वयं चैकिंग की और अनियमित संचालन पाये जाने के विरूद्ध मौके पर ही चालान बनाकर जुर्माना राशी वसूल की गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal