बांसवाड़ा-डूंगरपुर के लोगों को नही आना पड़ेगा उदयपुर


बांसवाड़ा-डूंगरपुर के लोगों को नही आना पड़ेगा उदयपुर

नए संभाग बांसवाड़ा में जल्द आरटीओ कार्यालय खुलेगा

 
RTO Office

उदयपुर संभाग से टूटकर नए बने संभाग बांसवाड़ा में अब संभाग स्तरीय कार्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें बांसवाड़ा में अब नया आरटीओ कार्यालय खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके बनने के बाद बासवाड़ा और डूंगरपुर जिले के लोगों को आरटीओ संबंधित काम के लिए उदयपुर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

पहले उदयपुर आरटीओ के अंतर्गत उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिले आते थे। अब इसमें नया जिला सलूंबर भी शामिल हो गया है। 

अधिकारियों के अनुसार नए आरटीओ सर्कल के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है। जल्द ही आदेश जारी होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं नया आरटीओ कार्यालय बनने से इन क्षेत्रों में मॉनिटरिंग अच्छे से हो सकेगी। 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal