रून्डेडा गांव को जल्द मिलेगा जाखम बांध से पानी


रून्डेडा गांव को जल्द मिलेगा जाखम बांध से पानी

सतही जल योजना की मिली स्वीकृति
 
Mesmerized by the Beauty of Jakham – Udaipur has much to offer Folks!

उदयपुर 28 जुलाई 2023 । वल्लभनगर पंचायत समिति के गांव रूण्डेडा को जल्द ही पेयजल समस्या से निजात मिलेगी। गांव के लिए जाखम बांध से सतही जल योजना की स्वीकृति जारी हो चुकी है।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता शैतान सिंह ने बताया कि रूण्डेडा में एक स्थान पर पाईप लाईन बार-बार टूट जाती है। अतः अन्तिम बार पाईप लाईन रिपेयर पर पर्यवेक्षण हेतु पिट खुला रखा था। वर्तमान में पाईप लाईन को आवश्यकतानुसार दुरूस्त कर पीट को बन्द करने हेतु संबंधित संवेदक को निर्देशित भी कर दिया गया है।

साथ ही इस ग्राम की जलयोजना के पुनर्गठन हेतु जाखम बांध के सतही जल आधारित जल योजना योजना की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उक्त कार्य पश्चात उक्त ग्राम की पेयजल सप्लाई में सुधार होगा एवं पेयजल दबाव में बढोतरी भी होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal