Salumber Assembly by-election- आदर्श आचार संहिता लागू


Salumber Assembly by-election- आदर्श आचार संहिता लागू

18 अक्टूबर को अधिसूचना लागू होने के साथ शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, मतदान 13 नवम्बर को, 23 नवम्बर को आएगा परिणाम
 
salumber

भारत निर्वाचन आयोग ने देश भर के विभिन्न राज्यों में लोकसभा और विधानसभा की रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें सलूम्बर सहित राजस्थान की सात विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार उप चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। मतदान 13 नवम्बर को तथा मतगणना 23 नवम्बर को होगी। इसके साथ ही सलूम्बर जिले की राजस्व सीमा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने मंगलवार शाम को राजनैतिक दलां के प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों की पृथक-पृथक बैठक ली।

कलक्ट्रेट मिनी सभागार में आयोजित बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राठौड़ ने उप चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया। राठौड़ ने बताया कि उप चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व उदयपुर जिला कलक्टर निभाएंगे, वहीं रिटर्निंग अधिकारी सलूम्बर उपखण्ड अधिकारी रहेंगे। नामांकन की संपूर्ण प्रक्रिया सलूम्बर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में होगी। आदर्श आचार संहिता सलूम्बर जिले की राजस्व सीमा में प्रभावी रहेगी।

यह रहेगा कार्यक्रम

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 अक्टूबर को उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर रहेगी। नामांकन की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रहेगी। 13 नवम्बर को सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र के 296 मुख्य एवं 6 सहायक मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। मतगणना 23 नवम्बर को उदयपुर जिला मुख्यालय पर होगी।

2 लाख 97 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

राठौड़ ने बताया कि सलूम्बर उपचुनाव के लिए कुल 2 लाख 97 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इसमें 151394 पुरूष तथा 146251 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व तक प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया जा सकेगा।

आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए टीमें सक्रिय

उप चुनाव को लेकर सलूम्बर राजस्व जिला सीमा में आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर टीमें सक्रिय हो गई हैं। आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे दरम्यान सभी राजकीय कार्यालय परिसरों से जनप्रतिनिधियों के फोटो तथा सरकार की योजनाओं से जुड़े पोस्टर, होर्डिंग्स, बैनर हटवाए जा रहे हैं। इसके लिए निगरानी दल स्थानीय प्रशासन के सहयोग से काम में जुट गए हैं। 48 घंटों के दरम्यान सार्वजनिक स्थलों यथा बस स्टैंड आदि से होर्डिंग्स वगैरा हटवाए जाएंगे। वहीं 72 घंटे के भीतर निजी स्थलों से होर्डिंग्स आदि हटवा कर चुनाव आयोग को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

विधानसभा उप चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में चुनाव में नियोजित पीठासीन अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमेन्द्र नागर व प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी जितेन्द्र ओझा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

सहायक प्रशिक्षण प्रभारी एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स महामाया प्रसाद चौबीसी के साथ जिला स्तरीय व विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने 50-50 के बैच में प्रशिक्षण प्रदान किया। चौबीसा ने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ समस्त प्रपत्र भरने व ईवीएम का सैद्धान्तिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। पीठासीन अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 5 नवम्बर को माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर में होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal