सलूम्बर 4 अक्टूबर 2024 । आगामी समय में प्रस्तावित विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर प्रशासन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को निर्वाचन विभाग जयपुर की ओर से उपचुनाव घोषणा पश्चात ईवीएम मशीनों के रेण्डमाइजेशन के संदर्भ में दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु वीसी का आयोजन किया गया।
इस दौरान निर्वाचन विभाग के कार्मिकों द्वारा ईवीएम मशीनों के रेंडमाइजेशन के तहत विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
वीसी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, एनआईसी के तकनीकी निदेशक डॉ. मजहर हुसैन, राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर महामाया प्रसाद चौबीसा समेत विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal