फ़ीडबैक से संतुष्ट मुख्यमंत्री ने सीएमएचओ की पीठ थपथपाई


फ़ीडबैक से संतुष्ट मुख्यमंत्री ने सीएमएचओ की पीठ थपथपाई

राहत शिविर में चिकित्सा गतिविधियों के बारे में मुख्यमंत्री ने सीएमएचओ से लिया फीडबैक

 
ashok gehlot

उदयपुर 9 मई 2023 । मुख्यमंत्री ने मावली में लगे महंगाई राहत एवं प्रशासन गावों के संग शिविर का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया से राहत केम्प शिविर में चिकित्सा विभाग की और से की जा रही गतिविधियों के बारे में पूछा तथा विभाग की मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं दुर्घटना बीमा योजना के नवीन बजट घोषणा के तहत नवीन पंजीकरण एवं पंजीकृतों का नवीनीकरण की प्रगति बारे में पूछा, खुश होकर सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया की पीठ थपथपाई। 

डॉ बामनिया ने बताया कि प्रत्येक मंहगाई राहत कैंप में मेडिकल टीम को लगाया जाता है मेडिकल टीम में डॉक्टर, एएनएम, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, आशा सहयोगिनी एवं स्वास्थ्यकर्मी आमजन को स्वास्थ्य सुविधा एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन हेतु प्रेरित  करने का कार्य कर करते हैं |

गौरतलब है कि जब से केम्प शुरु हुए है जिले में विभिन्न कैंपो के माध्यम से अब तक निम्नानुसार उपलब्धि है 
 

  • ज़िले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजाना एवं दुर्घटना बीमा योजना में नवीनीकरण–  228387,
  • नविन पंजीयन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना योजाना -में 16258,
  • कुल ओपीडी – 27219
  • ब्लड शुगर जाँच – 16788
  • मधुमेह की जाँच – 1308
  • ब्लड प्रेशर जाँच – 17572 
  • ब्लडप्रेशर के पाए गये नए मरीज - 1781
  • रेपिड एंटीजन टेस्ट (RAT)– 1050
  • टीकाकरण – 
  • बच्चो का –  298 
  • गर्भवती महिला का -287 
  • मलेरिया जाँच (MP Slide)-2971
  • एन्टीनेटल जाँच –1811
  • आयरन फोलिक एसिड वितरण –5210
  • केल्शियम वितरण – 5385
  • दिव्यांग पंजीयन एवं प्रमाण पत्र जारी - 114
  • सिलिकोसिस सभाविंत रेफेर मरीज - 7

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal