अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं से स्कूटी योजना के आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित


अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं से स्कूटी योजना के आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

आरबीएसई में कक्षा 12 में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक एवं सीबीएसई में कक्षा 12 में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राएं ही पात्र होगी

 
scooty distribution

उदयपुर 22 जुलाई। राज्य सरकार की कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2023-24 अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग की 12वीं उत्तीर्ण पात्र छात्राओं से 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गए है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. जलालुद्दीन ने बताया कि इस योजना में आरबीएसई में कक्षा 12 में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक एवं सीबीएसई में कक्षा 12 में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राएं, जिन्होंने राजस्थान के किसी भी राजकीय एवं निजी विद्यालय में नियमित अध्ययनरत होते हुए शिक्षण सत्र 2022-23 में उत्तीर्ण की हो (अर्थात् जिन छात्राओं का सीनियर सैकण्डरी परीक्षा परिणाम 2023 में घोषित हुआ हो) तथा महाविद्यालय व अन्य उच्च व्यावसायिक, तकनीकी व अन्य संस्थानों में नियमित अध्ययनरत हो, वे ही पात्र होगी। 

आवेदन करने हेतु छात्राओं के पास जनाधार कार्ड होना आवश्यक है एवं उसमें अंकित जानकारी यथा जाति, समुदाय (अल्पसंख्यक वर्ग), मूल निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट होनी चाहियें। पात्र छात्राएं स्कूटी योजना 2023-24 हेतु आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकती है।  

एसएसओ आईडी से होगा आवेदन :

उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित नियम, दिशा-निर्देश की जानकारी आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर की विभागीय वेबसाइट एचटीई डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर देखी जा सकता है। आवेदन विभाग की वेबसाइट पर एसएसओ आईडी में लॉगिन कर सीटीजन एप-जी एण्ड सी स्कॉलरशिप के (सीई टीएडी माइनॉरिटी) आइकन पर क्लिक कर किया जा सकता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal