कोरोना महामारी को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से निर्णय लिया है कि धारा 144 की अवधि 1 महीने ओर बढ़ा दिया है। वहीं अब पूरे प्रदेश में 22 जनवरी से 21 फरवरी तक धारा 144 प्रभावी रहेगी। धारा 144 लागू रहने पर 5 और इससे अधिक लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर रोक रहती है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा भीड़ नहीं हो इसलिए धारा 144 की अवधि को बढ़ाया है। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 18 मार्च 2020 से धारा 144 लागू है और 22 जनवरी को यह अवधि समाप्त हो रही थी। लेकिन राजस्थान सरकार ने इस अवधि को अब एक महीना ओर बढ़ा दिया है।
ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी महामारी की वजह से इतने लंबे वक्त तक धारा 144 पहली बार लगाई गई है। धारा 144 शांति कायम करने या किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगाई जाती है। आपको बता दे कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 18 मार्च 2020 से धारा 144 लागू है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal