उदयपुर 26 सितम्बर 2020 । शिक्षक भर्ती की 1167 सीटों को जनजाति (एसटी) वर्ग से भरने की मांग को लेकर गुरुवार शाम से डूंगरपुर में उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर उग्र आंदोलन का असर अब उदयपुर जिले में भी दिखाई पड़ रहा है। जिले के खेरवाड़ा में कल दिन से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। इसे 24 घंटो के लिए और बढ़ा दिया गया है।
डूंगरपुर जिले में जारी तनाव के मादेनज़र उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने आदेश जारी कर जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर पांच से अधिक लोगो के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। और सम्पूर्ण जिले में धारा 144 लगा दी गई है।
संभागीय आयुक्त विकास एस भाले सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार पर भी प्रतिबंध लगाने के ऋषभदेव उपखण्ड क्षेत्र में भी शनिवार अपराह्न 3 बजे से 24 घण्टे केलिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है।
वहीँ दूसरी तरफ जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया आज दिनांक 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे टीआरआई में जनजाति अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal