98 नवीन आधार केन्द्र एवं 75 सीईएलसी केन्द्र स्थापित किए जाने हेतु स्थानों का चयन


98 नवीन आधार केन्द्र एवं 75 सीईएलसी केन्द्र स्थापित किए जाने हेतु स्थानों का चयन

नवीन स्थायी आधार केन्द्रों एवं सीईएलसी केन्द्रों की स्थापना हेतु जिला स्तरीय आधार कमेटी द्वारा स्थानों का चयन एवं संख्या निर्धारण

 
aadhar card

उदयपुर 2 अप्रैल। जिला स्तरीय आधार कमेटी द्वारा उदयपुर जिले में नवीन स्थायी आधार केन्द्रों एवं सीईएलसी केन्द्रों की स्थापना हेतु जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी से सूचना प्राप्त की गई। 

कमेटी के सदस्य सचिव एवं सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पूजा साहू ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर कमेटी द्वारा उपयुक्त स्थानों का चयन एवं संख्या का निर्धारण किया गया है। कुल 98 नवीन आधार केन्द्र एवं 75 सीईएलसी केन्द्र स्थापित किए जाने हेतु स्थानों का चयन किया गया हैं। 

चयनित स्थानों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाने है। जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्तों के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है वह स्वयं की एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से राज आधार मॉड्यूल में दिनांक 2 अप्रैल. से 21 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

नवीन आधार एवं सीईएलसी केन्द्रों की स्थापना हेतु चयनित स्थानों की सूची एवं पात्रता व शर्ते जिले की वेबसाईट udaipur.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है। प्राप्त आवेदनों में से उपयुक्त आवेदनों का चयन कमेटी द्वारा नियमानुसार किया जाकर नवीन स्थायी आधार केन्द्रों एवं सीईएलसी केन्द्रों की स्थापना की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags

News Hub