वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 में इस बार 40 हजार यात्री होंगे लाभान्वित

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 में इस बार 40 हजार यात्री होंगे लाभान्वित

रेल से 36 हजार व हवाई 4 हजार यात्री लाभान्वित होंगे
 
senior citizen pilgrim

उदयपुर 19 मई 2023 । उदयपुर, राज्य सरकार की वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा की पालना में देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत इस वर्ष 2023-24 में 40 हजार वरिष्ठ नागरिक यात्रियों को यात्रा करवायी जायेगी।

देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में कुल 40 हजार यात्रियों को इस योजना का लाभ मिलेगा जिसमें रेल से 36 हजार व हवाई 4 हजार यात्री लाभान्वित होंगे। रेल यात्रा के तहत रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथ पुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णो देवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी मथुरा-वृंदावन-बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयंबकेश्वर (नासिक), गंगासागर (कोलकाता), कामाख्या (गुवाहाटी), हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, बिहारशरीफ व वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाएगी। 

वहीं हवाई यात्रा के तहत पशुपतिनाथ, काठमांडू (नेपाल) की यात्रा करवाई जाएगी। इसके साथ ही इस बार योजना के तहत अयोध्या-उत्तर प्रदेश, सम्मेदशिखर, वैद्यनाथ महादेव ज्योतिर्लिंग-झारखण्ड, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग-महाराष्ट्र नये तीर्थ जोड़े गये है। इस यात्रा में उदयपुर जिले से 1789 यात्रा जिसमे रेल से 1610 व हवाई जहाज से 179 यात्री यात्रा करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal