उदयपुर। भारत सरकार के शहरी नियोजकों की उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष आईएएस केशव वर्मा शनिवार को उदयपुर दौरे पर रहे, इस दौरान नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने वर्मा को निगम द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया।
नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि शनिवार को भारत सरकार के शहरी नियोजकों की उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष आईएएस केशव वर्मा उदयपुर दौरे पर रहे, इस दौरान उन्हें शहर में सफाई व्यवस्था जैसे घर घर कचरा संग्रहण, सेक्टर ऑफिस व्यवस्था, कर्मचारी बिट सिस्टम सहित निगम द्वारा किए जा रहे सभी प्रयासों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई।
आयुक्त मालावत ने वर्मा को अधिकतर पूरे शहर में पैदल भ्रमण करते हुए ऑटो टीपर द्वारा घर घर कचरा संग्रहण व्यवस्था, सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई करने के तरीके से लगाकर, इकट्ठे किए गए कचरे के समुचित निस्तारण, चेंबर की सफाई, नालियों की सफाई, सेक्टर ऑफिस में उपस्तिथि व्यवस्था आदि के साथ-साथ कचरा स्टेशन से लोडर डंपर द्वारा उठाए जाने वाली प्रक्रिया से भी अवगत करवाया।
निगम आयुक्त ने वर्मा के साथ इस कार्य में और अधिक कैसे सुधार किया जा सकता है इसको लेकर विचार विमर्श किया। आयुक्त मालावत ने बताया की वर्मा ने शहर में देहली गेट, बापू बाजार, अमल का कांटा, आरएमवी रोड, मंडी की नाल, घंटाघर, जगदीश चौक, भट्टियानी चौहट्टा, गुलाब बाग आदि क्षेत्रों में अधिकाश पैदल चलकर बिट सिस्टम आधार पर हो रही सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान वर्मा द्वारा सुझाव दिया गया कि यदि इकट्ठा हो रहे कचरे को बैट्री चलित इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से डंपिंग यार्ड पर भिजवाया जावे तो शहर को प्रदूषण से मुक्त रखा जा सकता है, वर्मा ने पर्यटन क्षेत्रों में दो बार सफाई करवाने के सुझाव के साथ सफाई कर्मचारियों हेतु व्यवस्थित ड्रेस कोड में रखने क्या सुझाव भी दिया।
सफाई पर जताई संतुष्टि, कर्मचारियों को दिया जाय प्रशिक्षण
नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि शनिवार को आईएएस केशव वर्मा द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था की प्रक्रिया समझी गई। वर्मा ने निगम द्वारा किए जा रहे कार्य को लेकर पूर्ण रूप से संतुष्टि प्रकट की, साथ ही उन्होंने जिन सुझावों से अवगत कराया जिसे आयुक्त ने आवश्यकतानुसार जल्दी ही इस व्यवस्था में लागू करने हेतु आश्वस्त किया है। वर्मा ने सफाई व्यवस्था में कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण आदि कार्य की शुरुआत करने का सुझाव भी दिया है। जल्दी ही ट्रेनिंग सेंटर का आयोजन कर सभी सफाई कर्मचारियों को सिखाया जाएगा की अपनी रक्षा करते हुए समुचित सफाई व्यवस्था को कैसे निस्पादित किया जाए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal