स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते अब बोहरावाड़ी में पाइप फटा

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते अब बोहरावाड़ी में पाइप फटा

बीच सड़क क्षतिग्रस्त पाइप लाइन फूटी, व्यर्थ बहा पानी

 

उदयपुर 24 फरवरी 2022 । जहां एक तरफ उदयपुर ने स्मार्ट सिटी रैंकिंग में देश भर में हाल ही में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, वहीँ दूसरी तरफ यहाँ के बाशिंदों कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यो के चलते परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चाहे वह शहर के अंदरूनी हिस्से हो या बाहरी क्षेत्र, हर जगह लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन सीवरेज के लचर काम का नज़ारा - कभी घंटाघर तो कभी जड़ियो की ओल में देखने को मिलता है। 

आज शहर के बोहरवाड़ी में वार्ड 56 -57 में सुबह जलापूर्ति की मैन लाइन क्षतिग्रस्त होकर उसमें से पानी के फव्वारे छूटने लगे। यह पानी करीब 1 घन्टे तक बहता रहा, हालांकि इस दौरान वहाँ सीवरेज का काम कर रहे मजदूर ने पत्थर लगा पानी रोकने की कोशिश की, लेकिन फ्लो ज़्यादा होने से पानी व्यर्थ बहता रहा।

उल्लेखनीय है की इस क्षेत्र में सीवरेज का काम भी मन्थर गति से चल रहा है। करीब 3 से 4 माह से यहाँ खुदी सड़को और मिट्टी से क्षेत्रवासी व दुकानदार काफी परेशान है। हालांकि जिला कलेक्टर साहब ने सात दिन में शहर की सड़कों के रखरखाव के निर्देश दिए है। ऐसे में देखना यह है धरातली स्तर पर कितना काम और कब तक हो पाता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal