उदयपुर 3 जून 2023 । राज्य सरकार ने शुक्रवार सुबह 30 आईपीएस और 7 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। उदयपुर एसपी विकास कुमार बादल गये है। अब आईपीएस अफसर भुवन भूषण यादव ने यह पदभार शनिवार को ग्रहण किया। जहां पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर स्वागत किया।
इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियो ने भी उनका स्वागत किया। एसपी ने पदभार ग्रहण कर कहा की हमेशा आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर के नारे को कायम रखेंगे । और साथ ही एसपी भुवन भूषण यादव ने अधिकारियो की बैठक लेकर जिले में अपराधों की स्थिति पर चर्चा भी की।
2012 बैच के आईपीएस भुवन भूषण यादव बूंदी, हनुमानगढ़, राजसमंद जिले के एसपी और जोधपुर कमिश्नरेट में डीसीपी रह चुके है। वे आरएसी बटालियन टोंक में कमांडेट भी रहे। यादव जयपुर के एसपी (साइबर क्राइम) पद पर भी रह चुके है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal