उदयपुर 7 जनवरी 2025। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कल दिनांक 6 जनवरी 2025 को अभय कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर व साईबर थाने का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने अभय कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर पर पदस्थापित कर्मचारियों से सीसीटीवी कैमरो के संबंध में जानकारी ली व कैमरो के माध्यम से पर्यटक स्थल,बालिका स्कुल/कॉलेज, त्यौहार व मेले के आयोजन के समय और व्यस्त यातायात मार्गा पर सुचारू यातायात संचालन हेतु विशेष निगरानी के निर्देश दिये व डायल 100/112 पर कार्यरत पुलिस कर्मचारियों से प्राप्त शिकायतों की जानकारी लेकर डायल 100/112 हेतु संचालित हॉक वाहन को चिन्हित कर उनकी सजगता को चेक किया।
इसके अलावा अभय कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर पर संचालित महिला हेल्पलाईन, व्हाट्सएप हेल्पलाईन व उदयपुर पुलिस के सोशल मीडिया हैण्डल के संबंध में जानकारी ली जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसके बाद साईबर हेल्पलाईन (1930) पर कार्यरत कर्मचारियों से साईबर संबंधी प्राप्त शिकायतों की जानकरी ली व प्राप्त शिकायतों पर तुरन्त परिवादी से संपर्क कर अग्रिम कार्यवाही हेतु आवश्यक दिया-निर्देश दिये व प्रतिबिंब पोर्टल व समन्वय पोर्टल पर लगातार निगरानी रख त्वरित कार्यवाही सुनिश्चत करने के निर्देश दिये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal