उदयपुर 20 नवंबर 2024। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में विशेष योग्यजन को कृत्रिम अंग उपकरण से लाभान्वित करने हेतु विशेष योग्यजन चिन्हीकरण शिविर 21 नवंबर को श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि इस शिविर में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजन को अंग उपकरण यथा ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, स्मार्ट कैन, बैसाखी, कान की मशीन इत्यादि से लाभान्वित करने हेतु चिन्हित कर उनका पंजीकरण किया जाएगा।
साथ ही शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना अंतर्गत 60 प्रतिशत या उससे अधिक चलन निःशक्तता वाले दिव्यांगजनों को बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल से लाभान्वित करने हेतु भी चिन्हित किया जाएगा।
शिविर में पात्रजन अपने समस्त दस्तावेज यथा जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र एवं फोटो के साथ अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। शिविर में चिन्हीकृत विशेष योग्यजनों को आगामी माह में आयोजित होने वाले वितरण शिविर में कृत्रिम अंग उपकरण एवं मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कर लाभान्वित किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal