बालवाहिनियों की विशेष जांच कल से


बालवाहिनियों की विशेष जांच कल से 

बिना फिटनेस व अवैध रूप से संचालित बालवाहिनियों को परिवहन विभाग अब अभियान चलाकर धरपकड़ करेगा।
 
baalvahini

प्रादेशिक परिवहन विभाग की ओर से शहर सहित जिले की सभी बालवाहिनीयों की विशेष जाँच होगी। जिसमें बिना फिटनेस व अवैध रूप से संचालित बालवाहिनियों को परिवहन विभाग अब अभियान चलाकर धरपकड़ करेगा। 26 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाले अभियान में विभाग विशेषकर शादी ब्याह व पार्टी में चलने वाली बाल वाहिनियों पर नज़र रखते हुए उन्हें जब्त करेगा।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ.बी.एल बामनिया ने बताया की राज्य में हाल ही में जेसलमेर जिले में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने से काफी बच्चे गंभीर रूप से चोटिल होने की घटना हुई है। स्कूली बस में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाना तथा परिचालक द्वारा तेज़ गति से बस चलाना सामने आया। इस गंभीर लापरवाही पर आयुक्त परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग कन्हेयालाल स्वामी ने प्रदेश के समस्त परिवहन अधिकारीयों को बाल वाहिनियों की जाँच के निर्देश दिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal