उदयपुर 24 मई 2025। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने शहर वासियों की सुविधा को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। आपदा के समय कोई भी शहरवासी इन नंबर पर सहायता हेतु संपर्क कर सकता हैं।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि कुछ दिन पहले तेज रफ्तार (लगभग 60 से 70 किलोमीटर) से आए तुफान के चलते शहर के बाजारों, संकरी गलियों के साथ साथ मुख्य मार्गो जैसे सहेलियों की बाड़ी, सुखाडिया सर्कल, माली कॉलोनी, कुम्हारों का भटटा, सुरजपोल, भूपालपुरा, हिरण मगरी इत्यादि स्थानों पर 100 से भी अधिक पेड़ों के गिरने व रास्ता जाम की शिकायत प्राप्त होने पर मुख्य अग्निशमन केंद्र अशोकनगर के आपातकालीन सूचना नम्बर 101, 0294-2414111 पर प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी के नेतृत्व में शिवराम मीणा व सहा.अग्निशमन अधिकारी नवदीप सिंह बग्गा सहित 6 टीमों को गठित कर शहर में गिरे हुए पेड़ों को मशीनों लोडर डंपर आदि के माध्यम हटा कर आमजन को तुरंत राहत प्रदान की गई।
केवल आकस्मिक स्थिति में ही करे संपर्क
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि यह हेल्पलाइन नंबर केवल आकस्मिक आपदा के समय ही संपर्क करने के लिए है। शहरवासी आंधी तुफान आपात स्थिति के समय ही अग्निशमन विभाग द्वारा व वर्षा के चलते जाम, रोड़ रास्ते खोलने की आवश्यकता महसूस होने पर अग्निशमन विभाग के कंट्रोल रूम अशोकनगर के फोन नम्बर 101, 0294-2414111 पर सम्पर्क करे जहां पर नगर निगम की कुशल टीमें 24 घण्टे रेस्क्य हेतु उपलब्ध रहती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal