राज्य बजट-उदयपुर में पर्यटकों की सुविधा एवं आकर्षण के लिए मिलेंगे 19 करोड़


राज्य बजट-उदयपुर में पर्यटकों की सुविधा एवं आकर्षण के लिए मिलेंगे 19 करोड़ 

राज्य बजट में उदयपुर को मिली सर्वतोमुखी विकास की सौगातें

 
राज्य बजट-उदयपुर में पर्यटकों की सुविधा एवं आकर्षण के लिए मिलेंगे 19 करोड़

फतहसागर स्थित नेहरू पार्क, रानी रोड, मायरा की गुफा (महाराणा प्रताप शस्त्रागार) गोगुन्दा के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के कार्यों पर 19 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

भीण्डर में गजेन्द्र सिंह शक्तावत राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा 

 प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों पर पब्लिक हेल्थ कॉलेज की स्थापना

कोविड व अन्य बीमारियों की रोकथाम व उपचार के लिए क्रिटीकल केयर मजबूत करने के लिए मेडिकल कॉलेज उदयपुर में 50 बेड के आईसीयू व 20 बेड क्षमता के एनआईसीयू विकसित किए जाएंगे।

खेरवाड़ा में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना

सड़कों के मेजर रिपेयर कार्य

उदयपुर, 24 फरवरी 2021। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को प्रस्तुत बजट 2021-22  हर वर्ग के लिए हितकारी रहा। मुख्यमंत्री ने विकास की कई सौगातों के साथ हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए अनेक सौगातें दी। इन सौगातों में उदयपुर जिले को विशेष महत्त्व प्रदान करते हुए जिले के सर्वतोमुखी विकास पर फोेकस किया गया।

आइये जानते है क्या मिला उदयपुर को राज्य बजट में 

पर्यटन - जिले की आय का मुख्य स्त्रोत पयर्टन क्षेत्र के विकास हेतु उदयपुर में पर्यटकों की सुविधा एवं आकर्षण के लिए फतहसागर में स्थित नेहरू पार्क, रानी रोड, मायरा की गुफा (महाराणा प्रताप शस्त्रागार) गोगुन्दा के जीर्णोद्धारसौंदर्यीकरण के कार्यों पर 19 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

शिक्षा - बजट में उदयपुर के भीण्डर में गजेन्द्र सिंह शक्तावत राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। उदयपुर में योग व नेचुरोपैथी का कॉलेज खोला जाएगा।  युवाओं की सुविधार्थ यूथ हॉस्टल उदयपुर में साज-सज्जा व सुदृढ़ीकरण कार्य करवाए जाएंगे। उदयपुर के अनुसूचित क्षेत्र सलूंबर, झाड़़ोल, खेरवाड़ा व लसाडिया में नवीन एकलव्य मॉडल रेजिडेन्शियल स्कूल खोले जाएंगे। उदयपुर में राजकीय आवासीय विद्यालय की स्थापना होगी। विद्यार्थियों में उद्यमिता कौशल विकसित करने के लिए राज्य में 9 शैक्षिक संभाग स्तर पर इन्क्यूबेशन सेल बनाया जाएगा।

स्वास्थ्य - आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों पर पब्लिक हेल्थ कॉलेज की स्थापना की जाएगी। उदयपुर के झाड़ोल ब्लॉक के मादड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा। उदयपुर में 650 बेड क्षमता के नवीन पीजी छात्रावास का निर्माण करवाया जाएगा। कोविड व अन्य बीमारियों की रोकथाम व उपचार के लिए क्रिटीकल केयर मजबूत करने के लिए मेडिकल कॉलेज उदयपुर में 50 बेड के आईसीयू व 20 बेड क्षमता के एनआईसीयू विकसित किए जाएंगे।

उद्योग जगत के लिए उदयपुर के खेरवाड़ा में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होगी। 

बाल नशा मुक्ति के लिए बच्चों में नशे की प्रवृति को रोकने एवं ऐसी परिस्थितियों से उन्हे बाहर निकालने के लिए नेहरू बाल संरक्षण कोष के तहत उदयपुर संभाग मुख्यालय पर समेकित बाल पुनर्वास केन्द्र की स्थापना की जाएगी। 

सड़कों के मेजर रिपेयर कार्य

उदयपुर में ऋषभदेव, बलुआ, सराडा, चावण्ड, जयसमंद, जगत, झामेश्वर तक (ऋषभदेव, सलूम्बर, सराड़ा) वल्लभनगर ब्लॉक में दरोली, मंदेरिया, गुपड़ी, जसपुरा स्कूल होते हुए कुराबड़ तक। खेरवाड़ा से कल्याणपुर तक।

उदयपुर जिले के उदयपुर शहर व भीण्डर में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से आवास निर्माण करवाए जाएंगे। उदयपुर में यातायात सुगमता व आधारभूत संरचना के विकास की दृष्टि से भुवाणा चौराहे से प्रतापनगर तक 4 लेन की 5.5 किमी इनर रिंग रोड का निर्माण, प्रतापनगर-भुवाणा 200 फीट सड़क पर अंडरपास निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण व साउथ विस्तार योजना में सड़क निर्माण आदि कार्य करवाए जाएंगे। 

पेयजल- पेयजल हेतु वाड़ा-ढीकली क्षेत्र में जल भराव समस्या के निदान के लिए नाला निर्माण, पहाड़ी वाटरबॉडीज संरक्षण व पेयजल सुविधा के कार्य करवाए जाएंगे। इन कार्यों पर 150 करोड़ का व्यय संभावित है। उदयपुर जिले के कानोड़, फतहनगर-सनवाड़ एवं उदयपुर शहर में उच्च जलाशयों का निर्माण, पाइपलाइन बिछाने का आदि कार्य (लागत 35 करोड रुपये) करवाए जाएंगे। जिले के वल्लभनगर, भीण्डर, कुराबड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधी कार्य (लागत 65 करोड रुपये) करवाए जाएंगे। उदयपुर के सलूंबर में स्लग ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा।

कानून एवं न्याय व्यवस्था - उदयपुर के कल्याणपुर (खेरवाड़ा) में नया पुलिस थाना खोला जाएगा। गोगुन्दा में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोले जाएंगे। जिले के ऋषभदेव को नगर पालिका बनाया जाएगा।

By - Farhina Ansari

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal