राज्य का प्रथम रेप्टाइल हाउस बनेगा उदयपुर में


राज्य का प्रथम रेप्टाइल हाउस बनेगा उदयपुर में

शिलान्यास श्रम सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली के मुख्य आतिथ्य में हुआ

 
No more long queues-BioPark tickets to be available online

उदयपुर। जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में बनने वाले राज्य के प्रथम रेप्टाईल हाउस का शिलान्यास श्रम सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि मुख्य वन संरक्षक आर.के.सिंह व आर.के.जैन रहे। अतिथियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर रेप्टाइल हाउस निर्माण की आधारशिला रखी। 

raptille house

मुख्य वन संरक्षक आर.के.जैन ने बताया कि जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में रेप्टाईल हाउस बनने से यहां आने वाले पर्यटकों को रेप्टाईल्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जो यह नया आकर्षण का केन्द्र होगा। यहां विभिन्न प्रजातियों के सरीसृप यथा रसेल वाईपर, कॉमन कैट स्नैक, रेट स्नेक, कॉमन सेण्डबुआ, कील बैक, ट्रिन्केट स्नेक, कॉमन करेट आदि के पृथक-पृथक चेम्बर्स बनाए जाएंगे। एक चेम्बर स्टार टोरटोइज़ के लिए तैयार किया जाएगा। इस पर 1.91 करोड़ रूपये खर्च हांगे।

उप वन संरक्षक, वन्यजीव उदयपुर ने बताया कि उक्त राशि सज्जनगढ़ से प्राप्त आय के अंश में जू ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई है। यहां रेप्टाईल्स से सम्बंधित बोर्ड भी डिस्प्ले किए जाएंगे ताकि आमजन को सांपो से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो सकेगी। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी अजय सुगनाराम जाट, अरूण कुमार, डी. कुमार शुभम ग्रीन पीपल सोसायटी सदस्य सुहेल मजबूर, प्रताप सिंह चुण्डावत, स्थानीय पार्षद गिरीश भारती आदि उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal