सूरजपोल निर्माणाधीन पार्किंग पर स्टे


सूरजपोल निर्माणाधीन पार्किंग पर स्टे 

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली मेकेनिज़म पार्किंग पर संकट के बादल

 
सूरजपोल निर्माणाधीन पार्किंग पर स्टे

आदेश में मामले का निपटारा होने तक कार्य पर रोक  

उदयपुर 25 फरवरी 2021 शहर के सूरजपोल तांगा स्टैंड पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित निर्माणाधीन बहुमंज़िला पार्किंग पर सिविल न्यायाधीश शहर (उत्तर) ने पार्किंग निर्माण पर यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया है।  यानि सूरजपोल तांगा स्टैंड पर निर्माणाधीन पार्किंग पर स्टे लग चूका है। 

प्रार्थी सुरेश कुमार नागौरी, अशोक आचार्य और कृष्णा गोपाल ने वरिष्ठ अधिवक्ता महेश भट्ट और महेश बागड़ी के ज़रिये सिविल न्यायाधीश शहर उत्तर में प्रार्थना पत्र पेश किया था और कार्य पर रोक लगाने की मांग की थी। कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर प्र्रार्थी के अधिवक्ताओ ने जिला एवं सेशन न्यायालय में अपील की थी। जहाँ से ADJ-1 कोर्ट में मामला भेजा था।  ADJ-1 कोर्ट ने अपने आदेश में अपील के हर पहलुओं पर प्रत्येक दिन सुनवाई करने के आदेश सिविल न्यायाधीश शहर उत्तर को दिये थे। 

आदेश में कहा गया की मूल वाद के निस्तारण तक (यानि मामले के निपटारे तक) कथित पार्किंग स्थल पर कोई कार्य नहीं किया जाये।  वहीँ उदयपुर नगर निगम ने स्टे के खिलाफ अपील की तैयारी कर ली है।  

By: Farhina Ansari
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal