उदयपुर 25 मार्च 2021। लावारिस आवारा मवेशियो के कारण शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक युवती को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। दरअसल कल सुबह लगभग सवा सात बजे गायरियावास संतोष नगर स्थित घर से स्कूटी पर निकली 18 वर्षीया छात्रा के पीछे आवारा कुत्ते पड़ गए। हड़बड़ाहट में अचानक उसकी स्कूटी गाय से टकरा गई और सिर में चाेट लगने से उसकी सांसें थम गईं।
शहर में आवारा कुत्तो की समस्या अब विकराल बनती जा रही है, आप रात हो या दिन शहर के कहीं भी जाओ आवारा कुत्ते आपके पीछे पड़ जाते है। गली नुक्कड़ ही नहीं बल्कि मुख्य सड़क और चौराहो पर भी यह समस्या आम हो चुकी है। लेकिन ज़िम्मेदार आँख मूंद कर बैठे हुए है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते पहले ही शहर की सड़के उबड़ खाबड़ है और ऐसे मे बची हुई सड़को पर आवारा कुत्तो और मवेशियों का राज है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसेंट स्कूल में अध्ययनरत छात्रा रिद्धि शर्मा राेज की तरह काेचिंग के लिए घर से निकली थी। वह घर से 500 मीटर दूर ही पहुंची थी कि आवारा कुत्ते पीछे पड़ गए। हड़बड़ाहट में रिद्धि ने स्कूटी तेज की ताे सामने खड़ी गाय से टकरा गई। आसपास के लाेग हॉस्पिटल ले गए, जहां डाॅक्टर ने मृत घाेषित कर दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal