सेक्टर चार व एफसीआई तिराहा हुए रोशन


सेक्टर चार व एफसीआई तिराहा हुए रोशन

रोशन होगा शहर का हर कोना

 
Street Lights Installed

उदयपुर,12.04.23-नगर निगम द्वारा मंगलवार को सेक्टर 4 एवं एफसीआई गोडाउन तिराहे पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व राज्यमंत्री हरीश राजानी ने मिनी मास्क एलईडी लाइट का लोकार्पण किया। अब यहां रात्रि को ट्रक ड्राइवर एवं शहरवासियों को कम रोशनी से मुक्ति मिलेगी। 

नगर निगम विद्युत समिति अध्यक्ष हेमंत बोहरा एवं कुलदीप जोशी ने बताया कि मंगलवार को नगर निगम की तरफ से उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व राज्यमंत्री हरीश राजानी ने सेक्टर 4 एवं एफसीआइ गोडाउन पर मिनी मास्क लाइट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद पूनम सिंह रावत, लोकेश गौड़, विद्या भावासर, रमेश जैन, लोकेश कोठारी, समाजसेवी जितेंद्र मारू, खूबीलाल पालीवाल, गुणवंत कोठारी, सुनील वसीटा सहित निगम के कई अन्य पार्षद भी मौजूद रहे।

समिति अध्यक्ष बोहरा एवं जोशी ने बताया कि यह मिनी मास्क लाइट भी विद्युत समिति की तरफ से ही ईजाद की गई है। कुछ समय पूर्व गणगौर घाट पर मिनी मास्क एलईडी लाइट के लोकार्पण समारोह में नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी द्वारा उदयपुर शहर को रोशन करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर मिनी मास्क लाइट लगवाने का आदेश दिया था, इसी आदेश की पालना में सात दिवस के भीतर ही दो स्थानों पर मिनी मास्क एलईडी लाइट का लोकार्पण किया गया है जल्द ही शहर में और स्थानों पर भी एलईडी लाइट का लगवाने का कार्य किया जाएगा।

रोशन हुए तीरा है नगर निगम विद्युत समिति अध्यक्ष हेमंत बोहरा ने बताया कि एफसीआई गोडाउन के बाहर रात्रि को रोड लाइट होने के बावजूद भी पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं थी इसके चलते एफसीआई में आने वाले ट्रक ड्राइवर एवं अन्य लोगों को काफी समस्या हो रही थी।

इस समस्या के समाधान को लेकर एलईडी लाइट का मंगलवार को लोकार्पण किया गया। इसी तरह सेक्टर 4 तिराहे पर भी समुचित प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध करवाने को लेकर मिनी मास्क एलइडी लाइट का लोकार्पण किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal