उदयपुर 13 अप्रैल। गोगुन्दा क्षेत्र के मदार तालाब में नाले से स्लरी आने और इससे पानी के दूषित होने की सूचना पर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने शुक्रवार शाम को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया तथा तहसीलदार व ग्राम पंचायत को समस्या का तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिए।
क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने मदार तालाब के नाले में भादवी गुडा क्षेत्र में कतिपय लोगों द्वारा मार्बल स्लरी डाले जाने, पानी के साथ स्लरी के बहकर मदार तालाब में आने से पानी दूषित होने की शिकायत की थी। पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मुद्दे को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने मदार तालाब तथा उसके नाले का पैदल भ्रमण कर अवलोकन किया। इस दौरान मौजूद ग्रामीणों ने नाले में बह कर आ रही स्लरी की स्थिति की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने तहसीलदार बड़गांव पर्वतसिंह सहित मौके पर मौजूद सरपंच सहित अन्य को तत्काल प्रभाव से इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़ा मदार तालाब की पाल का भी अवलोकन किया। पाल पर खरपतवार तथा छोटे-छोटे पौधे उगे हुए थे। इस पर जिला कलक्टर ने पाल के कमजोर होने की आशंका जताते हुए तत्काल इसकी सफाई कराने तथा आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal