17 फरवरी 2024 को दिल्ली गेट स्थित तकिया सौदागर शाह जी का बंगला नमक स्थान पर नगर निगम द्वारा दुकानों को बंद करने की कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को तकिया व्यापार संघ देहलीगेट के द्वारा जमकर विरोध किया गया।
इस मौके पर तकिया व्यापार संघ से जुड़े सभी व्यापारियों ने जमकर दिल्ली गेट चौराहे पर प्रदर्शन किया एवं नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और इसके पश्चात सभी कलेक्ट्रेट पर पहुंचे जो उन्होंने नगर निगम द्वारा 17 फरवरी को की गई कार्रवाई को कार्रवाई की निंदा की। साथ ही जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें इसके विरुद्ध ज्ञापन सोपा। सभी व्यापारियों ने नगर निगम की इस कार्रवाई को तानाशाही कार्रवाई बताते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने और सभी व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने और उनकी दुकानों को जल्द खोले जाने का निवेदन किया।
गौरतलब है कि 17 फरवरी 2024 को नगर निगम उदयपुर की Anti Enchrochment Team ने स्थित तकिया सौदागर जोकि वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी बताई जाती है, उस पर बनी दुकानों को वहां पर कार्य किए जाने की परमिशन नहीं होने के चलते बंद किया था। कार्रवाई को एक हफ्ते से अधिक समय बीत जाने से सभी दुकानदारों में इस घटना को लेकर रोष है एवं उनका कहना है कि उनकी दुकानों को बिना नोटिस दिए अचानक से बंद किए जाने से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
उनका कहना है कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है तो प्रशासन को वह बोर्ड के अधिकारियों से पहले इन कमर्शियल एक्टिविटीज को लेकर चर्चा करनी चाहिए थी, उसके बाद ही उन्हें बंद करने का निर्णय लेना चाहिए था। ऐसा नहीं किया गया और उनकी दुकानों को अल सुबह 4 से 6 बजे के बीच जब किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, अचानक से बंद कर दिया गया और नोटिस उनकी दुकानों के बाहर चस्पा कर दिए गए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal