उदयपुर 12 अप्रैल 2025। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भू जल विभाग मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। उदयपुर में पानी की कोई कमी नहीं है और न ही पेयजल प्रबंधन के लिए बजट का कोई इश्यू है। अधिकारी बेहतर से बेहतर प्रबंधन कर आमजन को पानी उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल शनिवार को जिला परिषद सभागार में उदयपुर, राजसमंद और सलूम्बर जिलों में पेयजल योजनाओं तथा समर प्लान की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में गर्मी तेज होने के साथ ही सतही जलस्त्रोतों में पानी की कमी होगी। वहीं भूजल लेवल भी डाउन होगा। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए समर प्लान बनाकर कंटीजेंसी में बजट भी उपलब्ध करा दिया गया है। अधिकारी सिस्टम को दुरस्त रखते पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने हैंडपंप और नलकूप के स्वीकृत कार्य अविलम्ब पूरे कराने के लिए पाबंद किया। मंत्री ने विभागीय योजनाओं, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं आदि की भी बिन्दूवार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, नाथद्वारा विधायक विश्वराजसिंह, मावली विधायक पुष्कर डांगी, सलूम्बर विधायक शांतादेवी, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, समाजसेवी गजपालसिंह सहित पीएचईडी के उदयपुर, राजसंमद व सलूम्बर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरा कराएं
मंत्री कन्हैयालाल ने उदयपुर, राजसमंद और सलूम्बर जिलों के अधिकारियों से जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द काम पूर्ण कराने के निर्देश दिए। चर्चा के दौरान अवैध कनेक्शन का जिक्र आने पर मंत्री ने ऐसे सभी कनेक्षन कटवाने तथा संबंधितों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन में जिन ठेकेदारों की ओर से अपेक्षित काम नहीं किए जा रहे उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत पूर्ण हुए कामों को ग्राम स्तरीय समितियां बनाकर हस्तांतरित किए जाने को लेकर जल्द दिशा निर्देश जारी किए जाने की बात कही।
विधायकों से लिया फीडबैक, अधिकारियों को हिदायत
बैठक में उदयपुर शहर, ग्रामीण, नाथद्वारा, राजसमंद, वल्लभनगर, मावली व सलूम्बर विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की पेयजल समस्याओं, जल जीवन मिशन के कामों की धरातलीय हकीकत, पेयजल परियोजनाओं की स्थिति आदि की विस्तृत जानकारी दी। मंत्री ने एक-एक क्षेत्र के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया। न्यून प्रगति पर नाराजगी जताते हुए पूर्ण गंभीरता से काम करने की हिदायत दी। साथ ही तकनीकी समस्याओं पर मुख्यालय स्तर पर त्वरित समाधान के लिए भी आश्वस्त किया।
व्यवहार सुधारने की नसीहत
बैठक में विधायकों ने कुछ विभागीय अधिकारियों के व्यवहार को लेकर भी शिकायतें की। इस पर मंत्री कन्हैयालाल ने नाराजगी दी। उन्होंने कहा कि काम के दौरान समस्याएं आती हैं। परेशानी होने पर लोगों की नाराजगी भी जायज है, लेकिन यदि अधिकारी उन्हें संतोषप्रद जवाब दे तो आधी समस्या खत्म हो जाती है। उन्होंने अधिकारियों को आमजन तथा जनप्रतिनिधियों के प्रति व्यवहार में सुधार लाने के नसीहत दी। साथ ही शिकायत की पुनरावृत्ति पर कार्यवाही के लिए भी चेताया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal