उदयपुर जिले में तीन उप स्वास्थ्य केन्द्र बनेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र


उदयपुर जिले में तीन उप स्वास्थ्य केन्द्र बनेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

पंचायत समिति गिर्वा में उप स्वास्थ्य केन्द्र-बलीचा, पंचायत समिति लसाडि़या में उप स्वास्थ्य केन्द्र-टेकण तथा झल्लारा में उप स्वास्थ्य केन्द्र, बुडेल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा

 
PHC

मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय

प्रदेशभर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सुुदृृढ़ीकरण के क्रम में राज्य सरकार ने उदयपुर जिले के आदिवासी बहुल्य इलाकों में तीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) में क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।

प्रस्ताव के अनुसार उदयपुर की पंचायत समिति गिर्वा में उप स्वास्थ्य केन्द्र-बलीचा, पंचायत समिति लसाडि़या में उप स्वास्थ्य केन्द्र-टेकण तथा झल्लारा में उप स्वास्थ्य केन्द्र, बुडेल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा। इन स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सेवाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए 27 नवीन पदों के सृजन तथा मैन विद मशीन के माध्यम से एक व्यक्ति की सेवाएं लेने को भी स्वीकृति दी गई है।

चिकित्सा विभाग की ओर से तीनों नव क्रमोन्नत पीएचसी के लिए चिकित्साधिकारी के एक-एक पद, नर्सिंग श्रेणी-द्वितीय और वार्ड ब्वाय के दो-दो, महिला स्वास्थ्य दर्शिका, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और सफाई कर्मचारी के एक-एक पद सहित कुल 27 पद सृजित होंगे। साथ ही तीनों पीएचसी में मैन विद मशीन के रूप में एक-एक व्यक्ति की सेवाएं ली जाएंगी।

गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश के सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी तथा युवाओं के लिए मेडिकल सेक्टर में राजकीय सेवा में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal