बारावफात पर उदयपुर शहर में यातायात व रूट डायवर्जन व्यवस्था


बारावफात पर उदयपुर शहर में यातायात व रूट डायवर्जन व्यवस्था

पुलिस उप अधीक्षक यातायात शाखा द्वारा सहयोग की अपील 

 
traffic jam udaipur

उदयपुर 28 सितंबर 2023 । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल दिनांक 29 सितंबर 2023 को मुस्लिम समुदाय द्वारा बारावफात (ईद मिलादुन्नबी) के त्यौहार के अवसर पर मुख्य जुलूस का आयोजन दोपहर 1:00 PM पर मुखर्जी चौक से ब्रह्मपोल दरगाह, अम्बामाता तक समय रात्री 10.00 बजे तक किया जायेगा। जुलूस में भाग लेने के लिये शहर के प्रमुख ईलाकों से मुस्लिम समुदाय के लोग मुखर्जी चौक एवं हाथीपोल चौराहे पहुंचेगे, जहां से मुख्य जुलूस के साथ चलेंगे ।

हाथीपोल से जुलूस के रवाना होने के दौरान एवं समापन तक वाहनों की पार्किंग एवं यातायात डायवर्जन व्यवस्था यातायात पुलिस उदयपुर द्वारा निम्नानुसार की जावेगी ।

पार्किंग व्यवस्था:-

  1. फतह स्कूल व आरसीए कॉलेज के बाहर रोड के दोनों तरफ साइडो में :- ड़बोक, प्रतापनगर, आयड़, हिरणमगरी से आने वाले लोगों के वाहन सूरजपोल तांगा स्टेण्ड के आस-पास पार्किग किये जायेगें।
  2. आर. एम. वी. महाविद्यालय के पास:- सवीना, बरकत कॉलोनी, गोवर्धनविलास, बलीचा, खांजीपीर की तरफ से आने वाले लोगों के वाहन आर. एम. वी. रोड़ के एक तरफ पार्किंग किये जायेगें ।
  3. तैयाबिया स्कूल, नगर निगम पार्किंग देहलीगेट:- पहाड़ा, कालका माता रोड़, रूप सागर कच्चीबस्ती से आने वाले वाहन देहलीगेट तैयाबिया स्कूल के पास पार्किंग किये जायेगें ।
  4. झरिया मार्गः- चमनपुरा, स्वरूप सागर कच्ची बस्ती, देवाली, बेदला, भुवाणा, सुखेर, चित्रकुटनगर से आने वाले वाहनों की पार्किंग झरिया मार्ग पर रोड़ को छोड़कर रहेगी।
  5. स्वरूप सागर पालः- गोगुन्दा की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग स्वरूप सागर रोड़ पर सड़क के किनारे-किनारे रहेगी ।
  6. अम्बामाता के पास एवं सामने तथा ब्रह्मपोल दरगाह के सामने पार्किंग व्यवस्था रहेगी ।

नोट :-

  1. एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड़ इत्यादि आपाताकालीन सेवाओं का संचालन सुचारू रूप से रहेगा।
  2. देहलीगेट से हाथीपोल तक वन-वे रहेगा ।

आमजन से अपील की जाती है कि उक्त आयोजन के दौरान यातायात / पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाये रखनें में यातायात पुलिस का सहयोग करें ।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal