उदयपुर 2 दिसंबर 2023। विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना दिनांक 03.12.2023 को मोहनलाल सुखाडिया युनिवर्सिटी उदयपुर में होगी इस दौरान यातायात की व्यवस्था प्रातः 06.00 ए. एम. से मतगणना समाप्ति तक निम्न प्रकार रहेगी
रूट डायवर्जन
- प्रतापनगर रूट के सवारी ऑटो प्रतापनगर से सुन्दरवास होते हुए ठोकर चौराया, धुलकोट, आयड पुलिया होते हुए शहर जा सकेंगे ।
- शास्त्री सर्कल से प्रतापनगर के सवारी ऑटो आयड पुलिया से धुलकोट, ठोकर चौराया,सुन्दरवास होते हुए प्रतापनगर जा सकेंगे ।
- दुर्गा नर्सरी तिराहे से आयड पुलिया से होते हुये मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय मार्ग पर जाने वाले वाहन आयड पुलिया से धुलकोट चौराहा होते हुये ठोकर जा सकेगे एंव आयड पुलिया से शोभागपुरा 100 फिट लिंक रोड होते हुये शोभागपुरा की तरफ जा सकेगें।
- आयड पुलिया से मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय मार्ग पर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन वाया आयड 100 फिट शोभागपुरा लिंक रोड होते हुये जायेंगे।
- समस्त प्रकार के टू व्हिलर / फोर व्हिलर आयड पुलिया से बेकनी पुलिया, कालका माता मन्दिर तक आ जा सकेगे।
मतगणना केन्द्र के सामने विश्वविद्यालय मार्ग मैन गेट से बेकनी पुलिया, कालका माता तक समस्त प्रकार का यातायात पूर्णतया बन्द रहेगा ।
प्रवेश निषेध
- मतगणना केन्द्र के सामने से बेकनी पुलिया, विश्वविद्यालय मेनगेट तक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा ।
- बोहरा गणेश जी तिराया से विश्वविद्यालय मेनगेट तक आने वाले वाहनों का प्रवेश निषेध रहेंगा ।
- आरटीओ ऑफिस 100 फिट रोड से मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय मेनगेट के पास निकलने वाली रोड पर आने वाले वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा ।
दिनांक 03.12.2023 को युनिवर्सिटी मेनगेट से सभी अधिकारी / कर्मचारियो व प्रत्याशियों, एजेन्ट का प्रवेश रहेगा। इसके अलावा स्वर्ण जयन्ती द्वार, एम. पी. यु. ए. टी द्वार सी क्लास द्वार, आरटीओ की तरफ जाने वाला गेट पुर्णतया बन्द रहेगा।
पार्किग
- मतगणना ड्यूटी मे लगे अधिकारी / कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग हेतु मैनगेट युनिवर्सिटी प्रवेश द्वार से विवेकानन्द सभागार में (दुपहिया) तथा एफ. एम. एस परिसर में (चारपहिया) व डेयरी कॉलेज परिसर में (चारपहिया) अपने वाहन पार्क कर सकेंगें।
- प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रत्याशियो के चौपहिया वाहनों की पार्किंग प्रशासनिक भवन की पार्किंग में की जावेगी।
नोट:-
- एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड व अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए उपरोक्त व्यवस्था लागू नहीं है।
- आमजन से अनुरोध है कि मुख्य सड़क पर किसी भी प्रकार का वाहन पार्क नही करें एंव यातायात पुलिस को पुर्ण सहयोग करें।