अरविन्द सिंह मेवाड के अन्तिम दर्शन एवं अन्तिम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था


अरविन्द सिंह मेवाड के अन्तिम दर्शन एवं अन्तिम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था

प्रातः 11.00 बजे के पश्चात रगंनिवास, पर्यटक थाना, जगदीश चौक, घंटाघर, बडा बाजार, भडभुजा घाटी, देहलीगेट तक वाहनो का आवागमन शव यात्रा के गुजर जाने तक दोनो तरफ बन्द रहेगा 
 
one-way traffic

उदयपुर 17 मार्च 2025 । उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर ने बताया कि श्रीजी हुजुर अरविन्द सिंह जी मेवाड का दिनांक 16.03.2025 को देवलोकगमन होने से अन्तिम दर्शन हेतु प्रात : 07.00 ए.एम से 11:00 बजे तक शम्भु निवास सिटी पैलेस एवं अन्तिम यात्रा दिनांक 17.03.2025 को प्रातः 11:00 बजे शम्भु निवास सिटी पैलेस से प्रारम्भ होकर बडी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बडा बाजार, देहलीगेट, होकर महासतिया पहुचेगी जिसमे लगभग 4-5 हजार लोगो के सम्मिलित होने कि सम्भावना है। 

श्रीजी हुजुर अरविन्द सिंह जी मेवाड के अन्तिम दर्शन एवं अन्तिम यात्रा में वीआईपी एवं मेवाड क्षेत्र के गणमान्य एवं आमजन सम्मिलित होंगे। प्रमुख यातायात मार्गो का डायवर्जन का कार्य यातायात पुलिस उप अधीक्षक अशोक आँजणा के द्वारा किया जावेगा इस दौरान यातायात की व्यवस्था प्रातः 07.00 ए.एम. से अंतिम यात्रा समाप्ति तक निम्न प्रकार रहेगी

नोटः- पार्किगं व्यवस्था

1. सिटी पैलेस के अन्दर अन्तिम दर्शन हेतु आने वाले लोगो का प्रवेश काला जी गोराजी रंगनिवास पर्यटन थाना शीतला माता गेट की और से रहेगा |

(अ.) सिटी पैलेस के अन्दर पार्क होने वाले वाहनो की निकासी दुधतलाई के गेट से होकर पालागणेश जी किशनपोल होकर बाहर जा सकेगें ।
(ब.) चार पहिया वाहनो की पार्किगं पाला गणेश जी पार्किगं गुलाब बाग, एवं हेमराज जी का अखाडा सिटी पैलेस मे रहेगी ।
(स.) दुपहिया वाहनो की पार्किगं गुलाब बाग पार्किगं एवं हेमराज जी का अखाडा मे रहेगी ।
(द) पाला गणेश जी पार्किगं गुलाब बाग, एवं हेमराज जी का अखाडा मे पार्क होने वाले वाहनो की निकासी पाला गणेश जी किशनपोल होकर बाहर जा सकेगें ।

2. अन्तिम शव यात्रा का मार्ग शम्भु निवास सिटी पैलेस से प्रारम्भ होकर बडी पोल, जगदीश चौक,घंटाघर, बडा बाजार, भडभुजा घाटी, देहलीगेट, शास्त्री सर्कल, आयड पुलिया होते हुये महासतिया तक रहेगा। अतः प्रातः 11.00 बजे के पश्चात रगंनिवास, पर्यटक थाना, जगदीश चौक, घंटाघर, बडा बाजार, भडभुजा घाटी, देहलीगेट तक वाहनो का आवागमन शव यात्रा के गुजर जाने तक दोनो तरफ बन्द रहेगा ।

रूट डायवर्जन :- अन्तिम यात्रा मार्ग से गुजरने के दौरान कुछ समय के लिए निम्न मार्गो पर आवागमन निषेध रहेगा ।

1. पर्यटन थाना से जगदीश चौक तक चारपहिया / तिपहिया वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा ।
2. चॉदपोल गेट से जगदीश चौक तक चारपहिया / तिपहिया वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा ।
3. हाथीपोल से घंटाघर की तरफ चारपहिया / तिपहिया वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा ।
4. मुखर्जी चौक से बडा बाजार की तरफ चारपहिया / तिपहिया वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा ।
5. मंडी चौक से भडभुजा घाटी की तरफ चारपहिया / तिपहिया वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा ।
6. तीज का चौक से भडभुजा घाटी कमल बैण्ड गली की तरफ चारपहिया / तिपहिया वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा ।
7. मंडी गेट से तीज के चौक की तरफ चारपहिया / तिपहिया वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा ।
8. मंडी चौक से तीज का चौक की तरफ चारपहिया / तिपहिया वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा ।

• शव यात्रा देहलीगेट से बांस गली, शास्त्री सर्कल, अशोक नगर मैन रोड, दुर्गा नर्सरी, आयड पुलिया, आयड चौकी होते हुए महासतियाँ पहुचेगी उस दौरान दोनो तरफ से वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा ।

1. हाथीपोल से देहलीगेट की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का दोनो तरफ प्रवेश निषेधरहेगा ।
2. कोर्ट चौराहा से देहलीगेट की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का दोनो तरफ प्रवेश निषेध रहेगा
3. सुरजपोल से देहलीगेट की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का दोनो तरफ प्रवेश निषेध रहेगा ।
4. कोर्ट चौराहा से शास्त्री सर्कल की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का दोनो तरफ प्रवेश निषेध रहेगा ।
5. शास्त्री सर्कल से बांस गली तरफ सभी प्रकार के वाहनो का दोनो तरफ प्रवेश निषेध रहेगा ।
6. शक्ति नगर से माताजी कट की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का दोनो तरफ प्रवेश निषेध रहेगा ।
7. दुर्गानर्सरी तिराये से शास्त्री सर्कल की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का दोनो तरफ प्रवेश निषेध रहेगा ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags