आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कल 11 अप्रैल को उदयपुर शहर में यातायात व्यवस्था


आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कल 11 अप्रैल को उदयपुर शहर में यातायात व्यवस्था

एम्बूलेंस व फायर ब्रिगेड का प्रवेश पूर्णतया चालू रहेगा

 
one-way traffic

उदयपुर 10 अप्रैल 2024 । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणगौर उत्सव एवं मेवाड महोत्सव - 2024 का आयोजन दिनांक 11.04.2024 को किया जाएगा इस दौरान विभिन्न स्थानो से अलग-अलग समाजों की गणगौर प्रतिमाएं निकलेगी व विभिन्न मन्दिरों से अलग-अलग गणगौर की सवारिया जुलूस के रूप मे रवाना होकर सुरजपोल, अम्बामाता, धानमण्डी, हाथीपोल, घंटाघर आदि क्षेत्रों से गुजरते हुए जगदीश चौक होकर गणगौर घाट उदयपुर पर पहुचेगी तथा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम समुदाय द्वारा चाँद दिखने पर दिनाक 11.042024 को ईदुलफितर का पर्व मनाया जावेगा। इस अवसर पर मुख्य नमाज पलटन मस्जिद चेतक सर्कल पर प्रातः 08.30 बजे एवं जामा मस्जिद चमनपुरा पर ईद की नमाज अदा की जाएगी। अतः इन दोनो पर्व पर यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी।

गणगौर त्यौहार एवं मेवाड महोत्सव पर यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी

  • हाथीपोल से हरवेन जी का खुर्रा, घन्टाघर से जगदीश चौक की तरफ 
  • चान्दपोल से गणगौर घाट जगदीश चौक की तरफ 
  • रंग निवास से पर्यटन थाना जगदीश चौक की तरफ
  • अस्थल मन्दिर, मुखर्जी चौक, घन्टाघर की तरफ से जगदीश चौक की तरफ 
  • मण्डी गेट से भडभुजा घाटी बडा बाजार, घण्टाघर की तरफ

गणगौर त्यौहार एवं मेवाड महोत्सव के दौरान शहर के उपरोक्त क्षेत्रो में दोपहर 02.00 PM से 04.00 PM तक केवल दुपहिया वाहनो का आगमन रहेगा एवं 04.00 PM से कार्यक्रम समाप्ति तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।

पलटन मस्जिद, चेतक सर्कल एवं जामा मस्जिद, चमनपुरा पर ईद की नमाज के दौरान प्रातः 06.00 बजे से नमाज समाप्ति तक यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी

  • कोर्ट चौराया से चेटक वाया हॉस्पीटल रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पुर्णत बन्द रहेगा। इस दरम्यान कोर्ट चौराया से बंशी पान, एमजी कॉलेज मार्ग पर आवागमन सुचारु रहेगा।
  • हाथीपोल से चेटक वाया एस. बी. बी. जे. मार्ग पर आवागमन पुर्णतया बन्द रहेगा। इस दरम्यान हाथीपोल वाया झरिया वाला मार्ग, शिक्षा भवन चौराया मार्ग पर आवागमन सुचारू रहेगा।
  • शिक्षा भवन चौराया से कोर्ट चौराया एवं हाथीपोल मार्ग पर चलने वाला यातायात वाया झरिया वाला मार्ग व वाया दैत्यमगरी होते हुये आ-जा सकेगा।
  • लोक कला मण्डल, पहाड़ी बस स्टेण्ड से चेटक मार्ग होकर हाथीपोल जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बन्द रहेगी।
  • शिक्षा भवन से हाथीपोल वाया लोहा बाजार मार्ग एवं हाथीपोल से वाया लोहा बाजार होकर
  • शिक्षा भवन चौराया की तरफ जाने वाला यातायात पुर्णतया बन्द रहेगा।
  • अश्विनी बाजार से हाथीपोल की तरफ तथा हरवैन जी का खुर्रा से हाथीपोल तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया बन्द रहेगा।
  • गोगुन्दा, माउण्ट आबु एवं नाथद्वारा जाने वाले सवारी वाहन व बसें कोर्ट चौराया से मीरा गर्ल्स कॉलेज, लोक कला मण्डल, मोहता पार्क होते हुये पहाडी बस स्टेण्ड आ सकेगी एवं वाया यूआईटी चौराया सहेली नगर, फतहपुरा चौकी हो गन्तव्य स्थानों पर जा सकेगी।
  • नमाज अदा करने वालों के लिये वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कब्रिस्तान ( शिक्षा भवन की तरफ) की दीवार के सहारे एवं चेटक चर्च की दीवार के सहारें रहेगी ।

उपरोक्त सभी क्षेत्रो में एम्बूलेंस व फायर ब्रिगेड का प्रवेश पूर्णतया चालू रहेगा।

गणगौर पर्व एवं ईदुलफितर पर्व के दौरान यातायात डायवर्जन का कार्य यातायात पुलिस उप अधीक्षक नेत्रपाल सिंह के द्वारा किया जावेगा।

यातायात पुलिस, उदयपुर आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है और कल के समस्त आयोजन हेतु माकुल प्रबंध किये गये है ।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal