उदयपुर 24 जनवरी 2025। आगामी 26 जनवरी 2025 को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन महाराणा भोपाल स्टेडियम में किया जायेगा। वहीँ 25 एवं 26 जनवरी को महाराणा भोपाल स्टेडियम (गाँधी ग्राउंड) के अतिरिक्त फतहसागर और सहेलियों की बाड़ी में कार्यक्रम आयोजित होने है। इस दौरान यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया की इस आयोजन के दौरान स्टेडियम के अन्दर जाने वाले नागरिकों (दर्शको) से अनुरोध है, कि वे अपने खाद्य पदार्थ के पैकेटस्, पेय पदार्थ की बोतलें, टिफिन व डिब्बें, माचिस, बीड़ी, सिगरेट, इलैक्ट्रोनिक सामान, रेडियों, टेप रिकार्ड आदि वस्तुए साथ नहीं लावें तथा कोई भी व्यक्ति ऐसी संदिग्ध पडी हुई वस्तुओं को न छुए, कोई संदिग्ध वस्तु देखे जाने पर वहां पर तैनात नजदीकी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी को इस बारे में तुरन्त सुचित करें।
एट होम कार्यक्रम सहेलियो की बाडी में दिनांक 25.01.2025 को 04:00 पी एम पर आयोजित होगा उस दौरान यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी:-
- दिनाक 25.01.2025 को 02:00 पी एम से कार्यक्रम समाप्ति एवं विर्सजन तक युडीए चौराहे से सहेली मार्ग पर फतेहपुरा चौकी तक वाहनो का आवागमन बन्द रहेगा ।
- कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथिगणों का प्रवेश फतेहपुरा चौकी से सहेली मार्ग होते हुये सहेलियो की बाडी में रहेगा ।
- आमजन, अतिथिगणों के वाहनो की पार्किंग व्यवस्था SIERT परिसर एवं सहेलियो की बाडी के सामने स्काई मेरीना TOWER की ओर जाने वाली सडक पर होगी। स्काई मेरीना टॉवर से सहेलियो की बाडी की तरफ वाहनों का आवगमन बन्द रहेगा।
- आमजन के लिये नीमच माता से फतहपुरा चौराहा, सुखाडिया सर्कल होते हुये चेटक सर्कल व कोर्ट चौराहा पर वाहनो का आवागमन रहेगा ।
सांस्कृतिक संध्याः- दिनाक 25.01.2025 को 06:30 पी एम से फतहसागर पाल पर आयोजित होगा जिसके दौरान यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी:-
- बडी गांव से निमच माता मन्दिर की तरफ आने वाले वाहनो का आवगमन बन्द रहेगा उक्त वाहन बडी गांव से प्रताप गौरव केन्द्र होकर देवाली नहर से फतहपुरा जा सकेगें ।
- आमजन दर्शको हेतु रानी रोड टी पॉइन्ट से रानी रोड पर स्थित जैन फार्म हाउस मोड तक एक तरफा यातायात चलेगा ।
- जैन फार्म हाउस से महाकालेश्वर तक जाने हेतु वाहनो का प्रवेश बन्द रहेगा।
- महाकालेश्वर से जैन फार्म हाउस मोड तक वाहनो का एक तरफा यातायात चलेगा |
- जैन फार्म हाउस से वाहनो को शोर्यगढ रिसोर्ट शिल्पग्राम जलसा मोड, बडी रोड, टाईगर हिल्स देवाली नहर फतहपुरा होते हुए यातायात डायवर्जन रहेगा।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथिगणों व आमजन का प्रवेश फतहसागर पाल पर नीमच माता छोर की तरफ से रहेगा एवं विशेष आमंत्रित अतिथिगणों का प्रवेश फतहसागर पाल पर काला किवाड से दर्शक दीर्धा होते हुये मोती मगरी पार्किग तक रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी
- नीमच माता मन्दिर की ओर से प्रवेश करने वाले अतिथिगणों के वाहनो की पार्किंग निमच माता रोप वे पार्किंग स्थल SIERT हॉस्टल की रोड पर व रानी रोड पर रहेगी ।
- काला किवाड प्रवेश द्वार की ओर से आने वाले अतिथिगणों के वाहनो की पार्किग मोती मगरी स्थित मल्टीलेयर पार्किंग स्थल पर रहेगी। जहां से अतिथिगणों को आयोजन स्थल तक गोल्फकार से ले जाने की व्यवस्था रहेगी।
- आमजन के लिये काला किवाड से नीलकंठ महादेव तक फतहसागर पाल पर आवागमन बन्द रहेगा। आमजन कार्यक्रम का अवलोकन पाल के नीमच माता छोर से टाया पैलेस तक कर सकेगें। जिनके वाहनो की पार्किंग व्यवस्था नीमच माता रोप वे परिसर में रहेगी।
दिनांक 26.01.2025 को गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का योजन प्रात 9:30 पर गांधी ग्राउन्ड में होगा। यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी:-
- दिनांक 26.01.2025 गणतंत्र दिवस आयोजन के क्रम में मुख्य अतिथिगण द्वारा नगर निगम परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किये जायेंगे। इस दौरान सुरजपोल से देहलीगेट, कोर्ट चौराहा, बंशी पान भंडार, मीरा गर्ल्स कॉलेज, कठपुतली चौराहा, आर के मॉल, नजर बाग, संभागीय आयुक्त कार्यालय, पहाडी बस स्टेण्ड का आवागमन आम जन के लिये, मुख्य अतिथिगणों के आवागमन के समय बन्द रहेगा।
दिनांक 26.01.2025 को गणतंत्र दिवस मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्रात 09:30 पर गांधी ग्राउन्ड में होगा। अतः सुबह 07:30 ए एम से कार्यक्रम समाप्ती एवं विर्सजन तक यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी ।
आमजन के लिये गणतंत्र दिवस कार्यक्रम देखने के लिये व्यवस्था निम्न प्रकार से होगी
- कोर्ट चौराहे से चेटक सर्कल हाथिपोल झरिया मार्ग शिक्षा भवन चौराहा पहुंच स्वरूपसागर की पाल की और जाने वाले मार्ग पर चार पहिया / दुपहिया वाहन
- पार्किंग एवं दुपहिया पार्किंग गुरू गोविन्द स्कूल से शिक्षा भवन चौराहे के मध्य रोड के साईड पर रहेगी तथा पैदल पहाडी बस स्टेन्ड प्रवेश द्वार से गांधी ग्राउण्ड में प्रवेश करेगे। वाहनो की पार्किंग मेडिकल बाजार एवं मधुवन चौकी के पास रहेगी।
- कार्यक्रम मे भाग लेने वाले कलाकारो एवं स्कूली बच्चो के वाहनों के अलावा निम्न स्थानों पर चार व तीन पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा
- शिक्षा भवन से चेटक सर्कल की तरफ आने व जाने वाले वाहनो का ।
- हाथीपोल गेट से चेटक सर्कल की तरफ आने वाले वाहनो का ।
- लोक कला मण्डल से चेटक सर्कल की तरफ ।
- नजर बाग, गुमानीया नाला से चेटक सर्कल की तरफ ।
पार्किग व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी
- शिक्षा भवन चौराहा, स्वरूपसागर पाल, झरिया मार्ग पर चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
- लोक कला मण्डल के पास रोड़ के दोनो तरफ एवं रेजिडेन्सी स्कूल मधुबन में चार पहिया व दो पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी ।