दशहरा पर्व पर यातायात व्यवस्था


दशहरा पर्व पर यातायात व्यवस्था

उक्त व्यवस्था सांयकाल 4 PM  से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी

 
one-way traffic

उदयपुर 23 अक्टूबर 2023। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व उदयपुर शहर में दिनांक 24.10.2023 को सांयकाल महाराणा भोपाल स्टेडियम, उदयपुर में मनाया जावेगा। 

इस अवसर पर यातायात संचालन बाबत् यातायात व्यवस्था निम्नानुसार की गई है 

  1. रावण दहन के समय गुरू गोविन्द सिंह स्कुल की तरफ से समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल चेटक स्थित कब्रिस्तान दिवार के पास रहेगी।
  2. शिक्षा भवन चौराहे से जो व्यक्ति चार पहिया वाहनों में रावण दहन का कार्यक्रम देखने आना चाहते है वे अपना वाहन शिक्षा भवन से रेलवे कॉलोनी होकर देत्यमगरी एन. सी.सी. ऑफिस के सामने सड़क के दोनो और पार्किंग करके स्टेडियम पहुँच सकते है।
  3. चमनपुरा, लोहाबाजार, झरियारोड़ आवागमन के लिए चालु रहेगा।
  4. हाथीपोल से चेटक की तरफ तीन पहिया, चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा ।
  5. चेटक से पहाडी बस स्टेण्ड की तरफ वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा ।
  6. लोककला मण्डल से पहाड़ी बस स्टेण्ड की तरफ हर प्रकार के वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा। वे लोककला मण्डल से मधुवन की तरफ से आ-जा सकेगें।
  7. यू.आई.टी नजर बाग से मोहता पार्क की तरफ वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
  8. कोर्ट चौराहा से हॉस्पीटल रोड़-चेटक मार्ग पर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

पार्किंग स्थल निम्न जगहों पर रहेगा

  1. लोककला मण्डल के पास ।
  2. जीवन निवास के सामनें ।
  3. आकाशवाणी के पिछे ।
  4. एन.सी.सी. ऑफिस के बाहर ।
  5. दो पहिया वाहनों के लिए गुरु गोविन्द सिंह स्कुल के पास ।
  6. शिक्षा भवन के सामने कब्रिस्तान की दीवार के पास।

उक्त व्यवस्था सांयकाल 4 PM  से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal