महाकालेश्वर के नगर भ्रमण के अवसर पर आज यातायात व्यवस्था


महाकालेश्वर के नगर भ्रमण के अवसर पर आज यातायात व्यवस्था

दोपहर 02:30 पी.एम. से कार्यक्रम समाप्ति तक

 
one-way traffic

उदयपुर 28 अगस्त 2023। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उदयपुर शहर में सार्वजनिक प्रन्यास मदिंर श्री महकालेश्वर, उदयपुर द्वारा आज 28 अगस्त 2023 को भगवान महाकालेश्वर के नगर भ्रमण के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

उक्त नगर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शनि देव जी मन्दिर चेटक सर्कल, महाकाली मन्दिर, हाथीपोल, जगदीश मन्दिर जगदीश चौक, गणेश मन्दिर, जाडा गणेश जी व अम्बामाता मन्दिर पर महाआरती का आयोजन होने से काफी संख्या में भक्त जनों के एकत्रित होने की सम्भावनाओं को मध्यनजर रखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए दिनांक 28.08. 2023 को निम्नानुसार यातायात व्यवस्था के विशेष प्रबन्ध किये गये है :-

प्रवेश निषेधः - दिनांक 28.08.2023 को दोपहर 02:30 पी.एम. से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्न मार्गो पर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा।
रंग निवास से भट्टियाणी चोहट्टा होकर जगदीश चौक की तरफ।
चांदपोल से गडीया देवरा होकर जगदीश चौक की तरफ ।
हाथीपोल, हरबनजी का खुर्रा, मोती चोहट्टा होकर घण्टाघर की तरफ ।
बड़ा बाजार होकर घण्टाघर की तरफ
ब्रहमपोल से जाडा गणेश जी, चान्दपोल तरफ ।
जाटवाडी से चान्दपोल की तरफ
राडा जी चौराहा से अम्बामाता मन्दिर अम्बापोल की तरफ ।

ट्राफिक डायवर्जनः–

झाडोल मार्ग से मल्लातलाई होते हुये आने वाले वाहनों की यातायात व्यवस्था महाकालेश्वर चौराहे से रानी रोड, देवाली, फतहपुरा चौराहा से होते हुये आ-जा सकेगें।
देहली गेट से हाथीपोल हाथिपोल एंव कोर्ट चौराहे से चेतक सर्कल जाने वाले वाहनो का शाही सवारी यात्रा के दौरान प्रवेश निषेध रहेगा।
शाही सवारी यात्रा में सम्मलित होने वाले सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग व्यवस्था रानी रोड पर एक तरफ रहेगी।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal