मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण शुरू


मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण शुरू

माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय ओर फतह स्कूल में आयोजित 

 
election

उदयपुर लोकसभा चुनाव को लेकर गठित मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सोमवार से जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय ओर फतह स्कूल में शुरू हुआ। पहले दिन 1 से 1500 तक में शामिल पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम को अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, राज्य स्तरीय मास्टरट्रेनर डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा ओर डॉ मजहर हुसैन के मार्गदर्शन में दक्ष प्रशिक्षकों ने पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम को उनके दायित्व समझाए। 

इसमें मतदान दिवस पर बूथ पर पहुंच कर की जाने वाले व्यवस्थाओं, मतदान दिवस पर सुबह मॉक पोल एवं मूल मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, निर्वाचन प्रपत्रों का इंद्राज तथा समय-समय पर वांछित सूचनाएं सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराने आदि की जानकारी दी। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़, कार्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ आदि ने प्रशिक्षण स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशिक्षण 16 अप्रैल को जारी रहेगा।

 इसमें क्रमांक 1501 से आगे के मतदान दलों में शामिल पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम भाग लेंगे। प्रशिक्षण स्थल श्रमजीवी महाविद्यालय व फतह स्कूल परिसर में 12-12 सुविधा केंद्र भी स्थापित किए गए। इनमें मतदान दलों में शामिल कार्मिकों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया।  इसके लिए 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पृथक-पृथक सुविधा केंद्र तथा अन्य जिलों के लिए 4 केंद्र स्थापित किए गए हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal