उदयपुर 7 अक्टूबर 2024। परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 के तहत की गई घोषणाओं को मूर्त रूप देने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। इसी क्रम में प्रदेश भर में आवागमन सुविधाओं के सुदृढीकरण को लेकर राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणाओं में शामिल कार्यां को मंजूरी देने का क्रम जारी है।
उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी की पहल पर सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में सड़क सुदृढीकरण व पुलिया निर्माण से जुड़े 84 कार्यों के लिए 1725.73 करोड़ रूपए की सैद्धान्तिक स्वीकृतियां जारी करते हुए टेण्डर प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसके तहत उदयपुर संभाग में 15 कार्यों के लिए 501 करोड़ रूपए से अधिक राशि की स्वीकृतियां जारी हुई।
राज्य सरकार की ओर से जारी स्वीकृति के अनुसार उदयपुर जिले के गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में क्यारी से सईकला तक सड़क एवं पुलिया निर्माण, सिरवल नदी पर पुलिया निर्माण एवं शिवडीया से पिपरमाल सड़क निर्माण के लिए कुल 30 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी हुई।
इसी प्रकार सलूम्बर जिले में सलूम्बर बाइपास एसएच 32 पर 69 किमी से एसएच 53 इसरवाल, एसएच 53 पर 83 किमी से एसएच 32 के 78 किमी देवगांव तक कुल 5.50 किलोमीटर निर्माण के लिए 10 करोड़ व सलूम्बर (बरोड़ा) से सेमारी व सराड़ा (पण्डेर कुई) से सलूम्बर तक सड़क सुदृढीकरण व चौडाईकरण कार्य के लिए 25 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की गई।
इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिले में 6 कार्यों के लिए कुल 320.71 करोड़, भीलवाड़ा जिले में 4 कार्यों के लिए 48 करोड़ तथा राजसमंद जिले में 2 कार्यों के लिए 68 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal