UDA ने बेड़वास से अतिक्रमण हटाया


UDA ने बेड़वास से अतिक्रमण हटाया 

उक्त भूमि की बाजार दर कीमत लगभग 7 करोड रूपये है

 
encroachment removed

उदयपुर 15 जनवरी 2025। उदयपुर विकास प्राधिकरण राहूल जैन के निर्देशानुसार तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के निर्देशन में प्राधिकरण भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। 

राजस्व ग्राम बेड़वास के आराजी संख्या 2788, 2790, 2806, 2803 नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर के नाम दर्ज होकर प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि है। इस भूमि पर अतिक्रमण कर लगभग 1683 वर्गमीटर पर चार दिवारी एवं पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था । 

उक्त अतिक्रमण के विरूद्व उदयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम-2023 की धारा 70 के तहत भी कार्यवाही की गई । इस उपरान्त निर्माणकर्ता उपस्थित नही हुआ एवं न ही कोई दस्तावेज आदी ही प्रस्तुत किये गये । उक्त प्राधिकरण खाते की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को आज दिनांक को मौके से हटा दिया गया । उक्त भूमि की बाजार दर कीमत लगभग 7 करोड रूपये है । 

उदयपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण एवं राजस्व शाखा ने लोगो को यही समझाईश करी की भविष्य में भी यदि न्याय विरूद्व सरकारी भूमि पर कोई अतिक्रमण करता है तो उनके विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । साथ ही आगे से अतिक्रमण विरूद्व कार्यवाही को और अधीक स्तर पर संचालित की जायेगी । 

उक्त कार्यवाही के दौरान मौके पर डॉ. अभिनव शर्मा, तहसीलदार बाबूलाल तावड, राजेश मेहता, प्रतापसिंह राणावत भू-अभिलेख निरीक्षक, ललित पटेल पटवारी प्राधिकरण एवं होमगार्ड जाब्ता द्वारा की गई ।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal