UDA में अब 4 RAS अफसर होंगे


UDA में अब 4 RAS अफसर होंगे

एक एडिशनल एसपी, दो तहसीलदार और एक सीआई भी होगा

 
UDA

उदयपुर 12 जनवरी 2025। उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) में अब कितना स्टाफ होगा इसको लेकर नगरीय विकास विभाग ने वित्त विभाग की सहमति के बाद प्रशासनिक रूप से स्टाफिंग पैटर्न तय कर दिया है। इसके साथ ही अब यूडीए में 3 की जगह 4 आरएएस अफसर होंगे। इसके अलावा एक एडिशनल एसपी, दो तहसीलदार और एक सीआई भी होगा। इसके साथ ही यहां पर कुल 172 का स्टाफ होगा।

उदयपुर नगर विकास प्रन्यास (UIT) प्रमोट होने के बाद करीब तीन साल पहले यूडीए बन गया था। पहले यहां यूआईटी का मुखिया सचिव होता था जो राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारी होता था। अब यूडीए का मुखिया कमिश्नर होता है जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी है। यूडीए में सचिव सीनियर आरएएस होगा और दो-दो उपायुक्त और एक-एक भूमि अवाप्ति अधिकारी होंगे जो सभी आरएएस ही होंगे।

पहले जब यूआईटी थी तब एक भूमि अवाप्ति अधिकारी और एक विशेषाधिकारी होता था यानि की सचिव के साथ मिलकर कुल तीन आरएएस अफसर होते थे।

इंजीनियरिंग विंग ऐसी होगी

  • इंजीनियरिंग में एक अतिरिक्त मुख्य अभियंता का पद है जिसे निदेशक अभियांत्रिकी पदनाम दिया गया है।
  • 1 अधीक्षण अभियंता, पीएचईडी के 1, विद्युत का एक और सिविल के 4 एक्सईएन होंगे
  • सिविल के 10, बिजली और पीएचईडी के 1-1 एईएन होंगे।
  • सिविल के 16, बिजली के 4 और पीएचईडी के 1 जेईएन की पोस्ट होगी
  • इंजीनियरिंग विंग में कुल 41 जनों की टीम होगी

लेखा विभाग के बारे में जाने

  • लेखा शाखा में निदेशक वित्त और लेखाधिकारी का एक-एक, सहायक लेखाधिकारी प्रथम के 1, द्वितीय के 3 व कनिष्ठ लेखाकार के 7 पद सृजित होंगे। इसी प्रकार विधि प्रकोष्ठ में 5, नगर नियोजन प्रकोष्ठ में 11 का स्टाफ होगा।

प्रवर्तन प्रकोष्ठ मजबूत होगा

  • यूडीए में प्रवर्तन प्रकोष्ठ भी होगा जिसमें एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर का अधिकारी होगा। इसके अलावा पुलिस निरीक्षक एक, उप पुलिस निरीक्षक के 1, कांस्टेबल के 4 पद होंगे।

तहसील शाखा में 2 तहसीलदार होंगे

  • यूडीए की तहसील शाखा में 2 तहसीलदार होंगे। उनके अधीन 2 भूमि अभिलेख निरीक्षक और 6 पटवारियों के पद होंगे।
  • निजी सचिव और मंत्रालयिक कर्मचारियों के 69 पद
  • यूडीए में निजी सचिव और मंत्रालयिक कर्मचारियों के 69 पद होंगे। कम्प्यूटर अनुभाग में 6, उद्यान अनुभाग में 6 का स्टाफ होगा।

यूडीए बनने के बाद पहले कमिश्नर बने जैन

उदयपुर विकास प्राधिकरण बनने के बाद कमिश्नर का पद खाली था। इस पद पर पहले कमिश्नर के रूप में 2019 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल जैन को यहां लगाया गया। जैन ने यहां पर 29 फरवरी 2024 को ज्वॉइन किया था। अभी यहां पर एक ओएएसडी और एक भूमि अवाप्ति अधिकारी लगे है। नए पैटर्न के अनुसार अब नियुक्तियां होगी। यूडीए में चेयरमैन अभी संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी है, यूडीए बनने के बाद इस पद कोई राजनीतक नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है।

प्राधिकरण में काम तेजी से होंगे

असल में सेक्टर भी होने से अलग अलग अधिकारी बैठेंगे। इसके अलावा इंजीनियरिंग विंग से लेकर अलग अलग विंग में स्टाफ होने से पूरी तेजी से काम होगा। पेराफेरी के जो करीब 100 से ज्यादा गांव है उनका भी विकास हो इसके लिए भी यूडीए के सेक्टर होने से काम गति​ पकड़ेगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal