कलेक्टर ने PM श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखेर का निरीक्षण किया
विद्यार्थियों से संवाद कर दिया लक्ष्य तय कर तन्मयता से पढ़ाई करने का संदेश
उदयपुर 15 जनवरी 2026 । ज़िला कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को शहर में सुखेर में स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं भौतिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संस्था प्रधान से विद्यालय में संचालित गतिविधियों, नामांकन, शिक्षण व्यवस्था एवं उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान ज़िला कलेक्टर मेहता ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके अध्ययन, रुचि और भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की तथा कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन का स्पष्ट लक्ष्य तय करें और पूरी तन्मयता के साथ उसकी प्राप्ति के लिए तैयारी करें। उन्होंने अंग्रेजी एवं गणित विषय से संबंधित प्रश्न भी विद्यार्थियों से पूछे और उनकी समझ व आत्मविश्वास की सराहना की।
ज़िला कलेक्टर ने संस्था प्रधान को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर कैरियर काउंसलिंग सेशन आयोजित किए जाएं, ताकि विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी मिल सके और वे सही दिशा में आगे बढ़ सकें।
इस अवसर पर ज़िला कलेक्टर ने एडीपीसी समग्र शिक्षा ननिहाल सिंह को निर्देश दिए कि पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत निर्धारित मानकों के अनुरूप विद्यालय का संचालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही विद्यालय में आवश्यक विकास कार्यों की पहचान कर उनके प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के भी निर्देश दिए, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक एवं भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
इस दौरान दौरान UDA आयुक्त राहुल जैन, एडीपीसी समग्र शिक्षा ननिहाल सिंह, यूडीए तहसीलदार अभिनव शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
