उदयपुर के नए कलेक्टर ताराचंद मीणा ने संभाला पदभार

उदयपुर के नए कलेक्टर ताराचंद मीणा ने संभाला पदभार

सिटी डेवलपमेंट और कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल का संकल्प 

 

उदयपुर 17 जनवरी 2022 । उदयपुर जिले के नए कलक्टर ताराचंद मीणा ने सोमवार को सुबह पदभार संभाला। चित्तौड़गढ़ कलक्टर के पद से स्थानांतरित होकर आए ताराचंद मीणा को निवर्तमान कलक्टर चेतन देवड़ा ने चार्ज सौंपा और कुर्सी संभलवाते हुए शुभकामनाएं दी।
 

इस दौरान कलक्टर मीणा ने यूआईटी सहित अन्य प्रशासनिक दायित्वों को ग्रहण किया।  इस अवसर पर एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर व अन्य जिलाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर मीणा की अगवानी की।
 

कार्यभार संभालने के बाद कलक्टर मीणा ने कहा कि इस समय उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता कोरोना संक्रमण से बचाव सुरक्षा एवं इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी प्रयास करना है तथा राज्य सरकार की गाइडलाइन की पूर्ण पालना के साथ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करना है। उन्होंने जिले के सर्वतोमुखी विकास के कार्यों व राज्य सरकार के लोकहितकारी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के साथ आम जन से ज्यादा से ज्यादा संवाद करते हुए राहत पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को भी बताया।
 

निकायों के विकास कार्यों को देंगे गति
 

स्वायत शासन विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके कलक्टर मीणा ने कहा कि उदयपुर जिले में सर्वांगीण विकास के साथ यूआईटी, नगर निगम व अन्य स्थानीय निकायों में बेहतर काम किया जाएगा। वहीं जिले के जारी विभिन्न प्रोजेक्ट्स व विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
 

उदयपुर कलक्टर ताराचंद मीणा मूल पाली के है और पहले डीएलबी डायरेक्टर रहते हुए, उनका उदयपुर की स्थानीय निकायों से लगातार संवाद होता था और वे यहां आए भी थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal