उदयपुर ज़िले में पंचायत राज संस्थाओं का पुनर्गठन पूर्ण

20 पंचायत समितियां गठित

 | 

उदयपुर 20 जनवरी 2026 । राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार उदयपुर ज़िले में पंचायत राज संस्थाओं के वार्ड पुनर्गठन एवं नवसृजन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

अतिरिक्त ज़िला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि ज़िला परिषद एवं समस्त पंचायत समितियों के वार्डों का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2026 को कर दिया गया है। पूर्व में उदयपुर ज़िले में कुल 22 पंचायत समितियां थीं, जिनमें से नवीन ज़िला सलूंबर के गठन के बाद 6 पंचायत समितियां सलूंबर ज़िले में सम्मिलित हो गई थीं। इसके पश्चात उदयपुर ज़िले में पंचायत समितियों की संख्या 16 रह गई थी। अब नए सिरे से नाई, कल्याणपुर, सुलाव एवं ओगणा पंचायत समितियों के गठन के बाद उदयपुर ज़िले में पंचायत समितियों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

वार्डों के अंतिम प्रकाशन के उपरांत उदयपुर ज़िले में पंचायत राज संस्थाओं की नवीनतम स्थिति के अनुसार ज़िले में 1 ज़िला परिषद, 20 पंचायत समितियां एवं 590 ग्राम पंचायतें कार्यरत रहेंगी। इन संस्थाओं के अंतर्गत ज़िला परिषद के 47 वार्ड, पंचायत समितियों के 318 वार्ड तथा ग्राम पंचायतों के 4948 वार्ड निर्धारित किए गए हैं। 

ज़िला प्रशासन ने बताया कि वार्ड पुनर्गठन एवं अंतिम प्रकाशन की जानकारी संबंधित उपखंड कार्यालयों, पंचायत समितियों एवं तहसील एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों में देखी जा सकती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal