उदयपुर IG गौरव श्रीवास्तव ने किया पॉक्सो एक्ट जागरूकता पोस्टर का विमोचन
सुरक्षित बचपन-उज्ज्वल भविष्य-सशक्त समाज
उदयपुर 7 अक्टूबर 2025। संभाग IG गौरव श्रीवास्तव ने आज पॉक्सो अधिनियम जागरूकता विषयक पोस्टर का विमोचन किया। सुरक्षित बचपन-उज्ज्वल भविष्य-सषक्त समाज विषय पर पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर संभाग के सभी पुलिस अधीक्षक और बाल संरक्षण सलाहकार सिंधु बिनुजीत मौजूद रहे।

इस अवसर पर एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने कहा कि सशक्त समाज के लिए बालकों का उचित संरक्षण हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बालकों को यौन शोषण से बचाने के लिए लैंगिक अपराधों से बालकों को संरक्षण अधिनियम की जानकारी आमजन तक पहुंचे। जिससें बालकों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।

इसके बाद ज़िला कलेक्ट्रेट परिसर से वाहन रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन रैली में यातायात पुलिस के पुलिस कर्मियों के साथ महिला पुलिस की कालिका टीम की सदस्य मौजूद थी। रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरी। इस दौरान पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देने के लिए रैली में पुलिसकर्मियों के हाथ में पोस्टर थे। रैली के माध्यम से आमजन को पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
