उदयपुर में 17 अगस्त से अग्रिम आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे


उदयपुर में 17 अगस्त से अग्रिम आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे

इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय / गैर राजकीय विद्यालयों / महाविद्यालयों क विरुद्ध नियमानुसार अमल में आई जाएगी।
 
Udaipur District Collector Orders holiday for all schools and colleges across udaipur on 17 august will further orders

16 अगस्त देर रात में उदयपुर ज़िला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने, उदयपुर ज़िले में समस्त स्कूल एवं कॉलेज बंद रखने का तत्काल आदेश दिया है।

School and College in Udaipur to remain closed on 17 august

आदेश के अनुसार, ज़िले में वर्तमान में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 (सीआरपीसी की धारा 144) के तहत कानून व्यवस्था की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए, उदयपुर शहर के नगर निगम एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण के तहत सम्पूर्ण क्षेत्र के समस्त राजकीय / गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 01 से बारहवीं तक, एवं समस्त राजकीय / गैर राजकीय महाविद्यालयों में दिनांक 17.08.2024 से अग्रिम आदेश तक अवकाश घोषित किया जाता है।

इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय / गैर राजकीय विद्यालयों / महाविद्यालयों क विरुद्ध नियमानुसार अमल में आई जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal