उदयपुर 9 अगस्त 2024 । आयुष्मान डिजिटल भारत मिशन के तहत प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा रहा है जिसमें व्यक्ति का स्वास्थ्य रिकॉर्ड डिजिटल रूप में रहेगा। चिकित्सा विभाग के सीएचओ, एएनएम और आशाओं द्वारा आभा आईडी अलग अलग पोर्टल पर बनाई जा रही है। केंद्र सरकार ने आयुष्मान डिजिटल भारत मिशन की शुरुआत की है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का हेल्थ रिकॉर्ड रखा जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि इसमें संबंधित व्यक्ति का चिकित्सा संबंधी सभी रिकॉर्ड, लैब टेस्ट, डॉक्टर की पर्ची और वैक्सीनेशन आदि डिजिटल प्लेटफार्म पर सुरक्षित रखे जाएंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर ऑनलाइन कभी भी देखे जा सकेंगे जो भविष्य में उसके उपचार में सहायक होंगे।
जिला नोडल अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में सीएमएचओ डॉ बामनिया के निर्देश में ड्राइव चलाकरअब तक 28 लाख 54 हजार से अधिक आभा आईडी बनाई गई है तथा सलूंबर में 52 हजार से अधिक आभा आईडी बनाई गई है। कुल 35 लाख 58 हजार आईडी बनाई जानी है जिसमें 82 % लोगों की आभा आईडी बनाई जा चुकी है। यह राज्य में सर्वाधिक है।
प्रतिदिन के हिसाब से लक्ष्य निर्धारित कर सभी को आभा आईडी बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं शीघ्र ही उदयपुर जिले में सभी की आभा आईडी बन जायेंगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal