उदयपुर यूआईटी और नगर निगम पट्टे जारी करने में प्रदेश में अव्वल


उदयपुर यूआईटी और नगर निगम पट्टे जारी करने में प्रदेश में अव्वल

राज्य की 14 यूआईटी में पहले स्थान पर यूआईटी उदयपुर

 
UMC
प्रशासन शहरों के संग अभियान

उदयपुर 16 दिसंबर 2021 । प्रशासन शहरों के संग अभियान में उदयपुर यूआईटी और नगर निगम उदयपुर के प्रदर्शन ने राज्य में परचम लहराया है। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से गुरुवार को जारी प्रशासन शहरों के संग अभियान की प्रगति रिपोर्ट में उदयपुर यूआईटी प्रदेश के सातों संभागों की 14 यूआईटी में पहले स्थान पर रही है, इसी प्रकार टॉप टेन नगर निगमों में उदयपुर नगर निगम ने सर्वाधिक पट्टे जारी कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है।

जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार 16 दिसम्बर तक कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओं, सीलिंग सहित विभिन्न संबंधित प्रकरणों के अंतर्गत उदयपुर यूआईटी द्वारा 5627 पट्टे जारी किए गए, जो प्रदेश की किसी भी यूआईटी में सबसे ज्यादा है।

इस अवधि में भवन निर्माण अनुज्ञा से संबंधित 2314 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, नाम हस्तांतरण के 1092 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। भूखंडों के उपविभाजन व पुनर्गठन के 99 तथा लीज से संबंधित 1472 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

यूआईटी सचिव अरूण कुमार हसीजा ने बताया कि सोशल मीडिया के सहारे ज्यादा से ज्यादा शहरवासियों को प्रशासन शहरों के संग अभियान में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी। वॉट्सएप ग्रुप बनाकर, एफएफ रेडियो के माध्यम से लोगों को अवेयर किया। यूआईटी की ऑनलाइन सेवाओं का भी असर प्रशासन शहरों के संग शिविर में सकारात्मक रूप से नजर आ रहा है।  

इधर, उदयपुर नगर निगम ने भी 15 दिसम्बर तक 1735 पट्टे जारी कर प्रथम स्थान प्राप्त कर रिकॉर्ड बनाया। नगर निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ ने बताया कि निगम में अभियान के तहत कुल 2932 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 479 अस्वीकृत हुए। सर्वाधिक 1735 पट्टे जारी कर शहरवासियों को राहत दी गई।  

उदयपुर सहित अन्य 10 निगमों ने कुल 7910 पट्टे जारी किए हैं। इस अवधि में टॉप 10 निगमों में कुल 21226 आवेदन प्राप्त हुए थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal